पतझड़ शायरी

मौसम भी हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं।और जहाँ पतझड़ के मौसम की बात आती हैं तो पतझड़ के मौसम में मौसम का अंदाज ज्यादातर खुशनुमा होता हैं। पतझड़ का मौसम गर्मी और सर्दी की ऋतु के बीच का समय होता हैं जिसे शरद ऋतु भी कहा जाता हैं। पतझड़ का मौसम सभी के लिए बदलाव लेकर आता हैं। पतझड़ के मौसम में पत्तियाँ पेड़ों से गिरने लगती हैं। पतझड़ का मौसम सभी के लिए ख़ुशी देने वाला होता हैं। हमे पतझड़ के मौसम में प्रकृति की खूबसूरती दिखाई देती हैं। पतझड़ का ये मौसम हम सभी के लिए हमारी जिन्दगी में खुशहाली लेकर आता हैं। जो हमारे मन को खुशियों से भरने वाला होता हैं। लेकिन मौसम सभी के लिए भी एक जैसा नहीं होता हर एक मौसम के साथ हमारे कुछ अहसास और जज्बात जुड़े होते हैं जिन्हें शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता हैं। पतझड़ का ये मौसम भी हमें किसी चाहने वाले की याद दिला सकता हैं उन्हें हमारे साथ होने का एहसास करा सकता हैं। अगर आपके भी दिल के जज्बात और यादें पतझड़ के मौसम से जुडी हैं और आप इस पतझड़ के मौसम से जुड़े जज्बात और यादों को किसी से बयां करना चाहते हैं तो आपके इसी दर्द और दिल के जज्बात को फिर से बयां करने के लिए इस पोस्ट में हमने आपके लिए पतझड़ हिंदी शायरी और 2 line patjhad Yaad status in Hindi, Patjhad Sad Shayari in Hindi का कलेक्शन प्रस्तुत किया हैं जिन्हे पढ़कर आप अपने दिल के जज्बात को बयां कर सकतें हैं।

Patjhad Shayari in Hindi

Patjhad Status in Hindi

2 Line Patjhad Yaad Status in Hindi

 

पतझड़ को भी तू फुर्सत से देखा कर ऐ दिल…!
बिखरे हुए हर पत्ते की अपनी अलग कहानी है….!!

 

आएगी बहार तो लौट आएंगे पंछी भी ,
तलाश तो उसकी है जो पतझड़ में भी साथ दे।

 

पतझड़ के पत्तों ने कहा ना रौंदो हमे पाँव में,
पिछली रुत में तुम बैठे थे हमारी ही छाव में!

 

पतझड़ के मौसम में दिल को सुकून बहुत मिलता है…
शाख से टूटे हर पत्ते में चेहरा अपना जो दिखता है.

 

तेरा इश्क़ मेरी जिंदगी में बहार लेकर आया है
तेरे आने से पेहले हर दिन पतझड़ हुआ करता था |

 

उल्फ़त के मारों से ना पूछों आलम इंतज़ार का
पतझड़ सी है ज़िन्दगी, ख्याल है बहार का।

 

मंज़िल तो सबकी एक ही है, रास्ते हैं जुदा,
कोई पतझड़ से गुजरा, कोई सहरा से गया।

 

Sad Patjhad Status in Hindi about Life

Sad Patjhad Status in Hindi

 

पतझड़ सी है जिन्दगी
ख्वाब हैं बहार के

 

पतझड़ में भी बहारे आ जाती है ,
जब वो नज़रे झुकाके मुस्कुराती है।

 

पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं,
नज़रों से गिरने का कोई मौसम नहीं होता.

 

पतझड़ दिया था वक़्त ने सौगात में मुझे,
मैने वक़्त की जेब से सावन चुरा लिया।

 

Sad Love Patjhad Shayari

 

शाम होते ही तेरी यादों में बिखर सा जाता हूँ पतझड़ की तरह,
सूखे पत्ते को आस है कभी तुम भी आओ सावन की तरह….

 

हर रोज, चुपके से, निकल आते हैं नये पत्ते ।
यादों के दरख़्तों में, मैंने, कभी पतझड़ नहीं देखा ।।

 

मुझे पतझड़ की कहानियाँ सुना के उदास न कर ऐ जिंदगी…,
नए मौसम का पता बता, जो गुजर गया, वो गुजर गया…!!!”

 


Check this – Intezaar Shayari in Hindi & English


 

पतझड़ हिंदी शायरी

Patjhad Zindagi Aur Rishte Shayari

 

पतझड़ भी हिस्सा है
जिंदगी के मौसम का,
फर्क सिर्फ इतना है
कुदरत में पत्ते सूखते हैं
और हकीकत में रिश्ते।

 

पतझड़ का मौसम है, शाखों से पत्ते गिरेंगे,
बहारों के आते ही, फिर पत्ते शाखों से मिलेंगे,
जा रहे हो मुझे तनहा छोड़ ज़िन्दगी के सफर में,
ऐ दोस्त ये तो बता दो किस मौसम में मिलोगे I

 

पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं
वो बहारों के आने से खिलते नहीं
कुछ लोग एक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं
वो हज़ारों के आने से मिलते नहीं

 

वो कातिल रातें जब हम,
तारों की बातें करते थे,
पतझड़ के सूने मौसम मे,
बहारों की बातें करते थे..!!

 

पतझड़ में पत्ते झड़ जाएंगे
सावन बाद पंछी उड़ जाएंगे
जब दिल चाहे याद कर लेना हमें
हम कयामत के दिन भी चले आएंगे

 

हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।

 

दिल के इस आँगन में पतझड़ का मौसम आया है,
जब भी पीछे मुड़कर देखा तुझको ही खड़ा पाया,
तन्हाई के इस आलम मे जाए तो जाए कहा,
आँखो से इश्क़ के रूप मे तेरा प्यार छलक आया है।

 

पतझड़ मोटिवेशनल शायरी

Patjhad Motivational Shayari

 

“पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना
इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।”

 


Also visit – Shaam Shayari for Lovers

Leave a Reply