डाटर्स डे सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस साल डाटर्स डे 25 सितंबर 2022 को मनाया जाएगा। इस दिन बेटियों को सम्मान दिया जाता है। बेटियों को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। ऐसा माना जाता हैं की जिस घर में बेटी का जन्म होता है, उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है। बेटियां घर की शान होती हैं। बेटियों के होने से घर में रौनक बनी रहती है। बेटियां अपने पिता की लाड़ली और माँ की दुलारी होती हैं। बेटियों की केवल माता पिता के दिल में ही नहीं बल्कि घर में भी एक ख़ास जगह होती हैं। डाटर्स डे के दिन बेटियों को बहुत सम्मान और प्यार दिया जाता हैं और उन्हें शुभकामना और बधाई दी जाती हैं। डाटर्स डे के इस खास मौके पर आप भी अपनी बेटी को शुभकामना और बधाई देना चाहतें हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आएं हैं Happy Daughter’s Day Wishes in Hindi, 2 Line Daughter’s Day Status in Hindi, Daughter’s Day Shayari in Hindi इन कोट्स और शायरी के माध्यम से आप अपनी बेटी को प्यार भरे शुभकामना और बधाई सन्देश भेज सकतें हैं और अपनी बेटी को खुश कर सकतें हैं।
Happy Daughter’s Day Wishes in Hindi | Daughter’s Day Status
मां के दिल का टुकड़ा,
और पापा की परी होती हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे!
खुशियों के फूल खिलाती हैं बेटी,
घर के आंगन को महकाती हैं बेटी!
हैप्पी डॉटर्स डे!
हर उस घर में खुदा की रहमत बरसती है…
जिन घरों में बेटियां हँसती है.!!
दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,
जिसके घर लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है।
हैप्पी डॉटर्स डे!
बेटी से आबाद हैं सबके घर-परिवार,
अगर ना होती बेटियां, तो थम जाता संसार।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!
लक्ष्मी का वरदान है बेटी,
धरती पर भगवान है बेटी!
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!
जिस घर में होता है बेटी का सम्मान,
वह घर होता है स्वर्ग समान।
हैप्पी डॉटर्स डे!
देवी का रूप देवो का मान है बेटियाँ,
घर को जो रौशन करे वो चिराग हैं बेटियाँ।
पूरे घर की “जान” होती हैं बेटियाँ,
दो कुलों की “मान” होती है बेटियाँ।
बेटियों से सुनहरा हर पल है,
बेटियों से ही हमारा कल है।
बेटा अंश है तो बेटी वंश है
बेटा आन है तो बेटी घर की शान है
बेटी दिवस की बधाई
Happy Daughter’s Day Shayari in Hindi
खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रौशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां।
Happy Daughter’s Day 2022
ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी
इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी
सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी
हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।
Happy Daughters Day
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास
उनके साथ अनोखा होता है एहसास
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
Happy Daughter Day
खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी
बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब
वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है।
पुत्री दिवस की शुभकामनाएं
सारे जहां की खुशियां मैं तुझ पर लुटा दूं,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूं,
होगी विदा तूं जब भी मेरे आँगन से “बेटी”,
ख्वाहिश है यही ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं।
हैप्पी डॉटर्स डे
देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी
खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी
जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी।
बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरान है
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी मां बाप की जान है।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!
मम्मी का हाथ बटाती
पापा का नाम कराती
कितनी मुश्किलें क्यू ना हो
सबको हंसके गले लगाती
आसमां में चांद है,
फूलों में गुलाब है,
छोटी सी ये बेटी मेरी
लगती लाजवाब है
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
घर के आंगन को महकाती है बेटियां
माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियॉं
धन दौलत नही सिर्फ
घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ
हैप्पी डॉटर्स डे!
यूं तो हर दिन खास है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी
मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएं
तू ही सजदा मेरा तू ही बंदगी है,
तू ही मेरा फूल और तू ही कली है।
तेरी मुस्कान मेरे लिए सब कुछ है बेटी मेरी
और तेरी हंसी पर कुर्बान मेरी कई ज़िन्दगी है।
Also visit – Happy Navratri Status & Quotes in Hindi & English
Happy Daughter’s Day 2022 Quotes in Hindi
बेटियां वो परियां होती हैं जो घर को स्वर्ग बना देती हैं।
हर बेटी अपने पिता के लिए परी का रूप होती है !!
अच्छी बेटियाँ ही अच्छी माँ बनती हैं ।
बेटियाँ अपनी माँ की परछाई होती हैं।
बेटे भाग्य से होते हैं लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं बेटी दिवस की बधाई
बूढ़े होते पिता के लिए, एक बेटी की तुलना में कुछ भी प्रिय नहीं है ।
एक बेटी वह है जिसके साथ आप हंसते हैं, सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं।
एक बेटी अतीत की सुखद यादें,वर्तमान के हर्षित क्षण और भविष्य की आशा और वादा है।
जब बेटियां बड़ी हो जाती हैं तो वे आपकी मार्गदर्शक बन जाती हैं. हैप्पी डॉटर्स डे!
बेटियां सब के नसीब में कहां होती हैं घर जो खुदा को पसंद आए, वहां होती हैं.डॉटर्स डे की शुभकामनाएं
जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो,बेटियां भी घर में उजाला करती हैं.बेटी दिवस की बधाई
सूरज तो सिर्फ दिन में रोशनी देता है..पर बेटिया तो पूरा जीवन घर को रोशनी से भर देती है..
बेटी वो जलता हुआ दिया हैजो चाहे कितनी भी आंधी क्यू ना आये अपने घर में रौशनी रुकने नहीं देती
एक लड़की भगवान की शक्तिशाली रचना है, अगर वह दुनिया बना सकती है; तो नष्ट करने भी ताकत रखती है।
ये भी जरूर देखिये –
Reply