अपनी जिंदगी में हर कोई थोड़ा बहुत दिखावा करने की कोशिश करता हैं।आजकल दिखावा करना आम बात हो गई हैं आज के समय में हर कोई अपने आपको दूसरो से अलग और अच्छा दिखने का दिखावा करता हैं। ज्यादा दिखावा करना अच्छी बात नहीं हैं क्योंकि दिखावा करने से इंसान की असलियत खोने लगती हैं और वो अपनी पहचान को भूल जाता हैं। दिखावे की जिंदगी जीने के फायदे कम और नुकसान ज्यादा होतें हैं। दिखावा इंसान को गलत रास्ते पर ले जाता हैं जिस वजह से वह गलत काम करने लगता हैं। आज के समय में दिखावा भी कई तरीके का होता हैं जैसे कई लोग अपने झूठे प्यार का दिखावा करते हैं और कई लोग अपनी झूठी दोस्ती का दिखावा करके दूसरे की जिंदगी से खेलने का प्रयास करते हैं। ऐसा करके दिखावटी लोग अपनी जिंदगी के साथ दूसरे की जिंदगी भी ख़राब करते हैं। हमे ऐसे दिखावटी लोग और दिखावे की जिंदगी से दूर रहना चाहिए। इसलिए हमे भी अपनी जिंदगी में दिखावे को छोड़ कर वास्तव में जिंदगी को जीने का प्रयास करना चाहिए। आज की इस पोस्ट में हम आपको दिखावे की शायरी और स्टेटस के बारे में बताने वाले हैं Dikhawa Shayari in Hindi, Sad Dikhawa Shayari, Pyaar Main Dikhawa Shayari in Hindi, 2 Line Dihawa Status about fake or double face people. हम आशा करते हैं जिन्हे पढ़कर आप दिखावे की जिंदगी से दूर रहने का प्रयास करेंगे और हमारा यह दिखावा शायरी कलेक्शन आपको जरूर पसंद आएगा।
Dikhawa Shayari in Hindi
2 Line Dikhawa Status in Hindi
दिखावे की ज़िन्दगी की इतनी कहानी हैं,
हकीकत एक दिन सबके सामने आनी हैं।
दिखावे की दुनिया में दिखाते ही रह गये,
जो सादगी में थे वो हमसे आगे निकल गये।
दिखावे की जिन्दगी, दिखावे की मुस्कान
खुद को आईने में तू देख कितना बदल गया इंसान
दिखावे से दूर हकीकत से वास्ता हो,
ज़िन्दगी सरल हो भले ही कठिन रास्ता हो.
नकली-नकली सा लगने लगा है ये जमाना,
दिखावे का कितना बढ़ गया है फ़साना.
अब तो दोस्त भी रूठने लगे हैं,
शायद मेरे दिखावे से ऊबने लगे हैं.
ये जो लोग दिखावा करते हैं
अपने दिखावे को ही सच होने का दावा करते है
दिखावा मंजूर है मगर हकीकत नहीं
लोगों को इसमें भी कोई दिक्कत नहीं
असलियत का सामना करने से डर लगता है
कुछ लोगों को दिखावा ही अपना घर लगता है
हकीकत में आने का इसलिए मन करता नहीं लोगों का
क्योंकि दिखावे से मन भरता नहीं लोगों का
अपने होने का दावा करते हैं लोग
और कुछ नहीं बस दिखावा करते हैं लोग
अपनी दिखावे की जिंदगी में कुछ लोग ऐसे खोते हैं
जब असलियत बाहर आती है खुद की फिर खूब रोते हैं
इस दिखावे की दुनिया में लोग बहुत कुछ दिखा जाते हैं
जो ज्ञान लोगों के पास नहीं होता हमें वो भी सिखा जाते हैं
Dikhawa Shayari in Hindi
जिन्हें अपने बारे में पता नहीं
वो औरों को जानने का दावा करते है,
लोग उतने अच्छे है नहीं
जितना होने का दिखावा करते हैं.
ये जो साथ निभाने का वादा करते हैं
इनकी बातों में अपनापन कम होता है
ये दिखावा ज्यादा करते हैं
दिखावटी यह जमाना है
दिखावटी सपने बुनता है
दिखावटी चेहरो पर
दिखावटी मुखड़ा ही खिलता है..!
कुछ लोग दिखावे से बाज नहीं आते
और तब तक करते हैं दिखावा
जब तक बाहर निकल कर
खुद उनके राज नहीं आते
बड़ा नकली सा हो गया है जमाना,
सबको है यहाँ दिखाना,
दिखावट के चक्कर में मंजूर है
अपनों को गवाना.
Check this – Rishton Mein Vishwas Shayari in Hindi
Pyar Me Dikhawa Shayari in Hindi
जब प्यार है ही नहीं तो
दिखावा क्यों करते हो
जब निभा ही नहीं सकते
तो वादा क्यों करते हो
अब पानी सर से
ऊपर चढ़ने लगा है
उनकी मोहब्बत में दिखावा
कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा है
हर कलम की नोक पर
किसी का नाम होता है
मोहब्बत में दिखावटी
चीजो का जाम होता है..!
मेरा दिल रखने के लिए
तुम छलावा ही कर लेते
प्यार तो तुम करते नही
पर दिखावा ही कर लेते..!
मोहब्बत से सब कुछ मिल जाता है
लेकिन अगर मोहब्बत में दिखावा मिल जाए
सब कुछ छिन जाता है।
तुम झूठ कहना हम सच मान लेगे
तुम हमदर्दी का दिखावा करना
हम उसे मोहब्बत समझ लेगे..!
मोहब्बत जो हकीकत में करते है
दिखावा नहीं करते है
जो चाहने का दिखावा करते हैं
वो निभाया नहीं करते।
वादा मत किया कर
दावा मत किया कर,
इश्क़ निभाया ना जाए तो
दिखावा मत किया कर।
इस मतलबी दुनिया में
इश्क सिर्फ दिखावा है
तुझे भी धोखा मिलेगा
ये मेरा दावा है।
Sad Dikhawa Shayari
रखकर होठों पर झूठी हंसी
हमने एक दिखावा किया है
एक ही पल में हमने जनाब
दो किरदारो को जिया है..!
क्या उम्मीद रखना उन
दिखावटी हमदर्द से
जो दर्द में असली
रंग दिखाया करते है..!
मुझे जरूरत नही है
अब तुम्हारे दिखावे की
मैने तो सच का आइना
कब का देख लिया है..!
दिखावा मत करो
खुद के होने का
मुझे पता है तुम जा
चुकी हो मेरे टूटे दिल से..!
आओ लौट चले फिर से
अपनी ख्वाबो की दुनिया
में हमे नही रहना इस
दिखावे भरी दुनिया में..!
Also visit – Sad Nafrat Shayari in Hindi & English
Reply