Happy Dussehra Poems in Hindi & English

Today here we are providing you Happy Dussehra Poems in Hindi & English language. As we know that Poems are an integral part of any festival that is being celebrated in India or any other in different countries. The festival of Dussehra has been considered to symbolize the celebration of good over evil while marking the Hindu god Rama’s victory over the demon king Ravan to rescue his abducted wife Sita. Another reason for celebrating Dussehra festival is to please Mother Goddess Durga because the new harvest season starts at this time. Here in this section, we’ve collected Happy Dasara Poems in Hindi Fonts, Inspirational Happy Vijayadashami Poems, Motivational Dussehra Kavita, Lord Ram, and Ravan Poetry, Short Dasara Kavita for Kids & Children. Happy Dussehra 2023  🙂

Inspirational Happy Dussehra Poems in Hindi & English with Images

Happy Dussehra Poems in Hindi

 

1) Happy Dussehra Poems in Hindi for Kids

आज दशहरे की घड़ी आई
झूठ पर सच की जीत है भाई

रामचन्द्र ने रावण मारा
तोड़ दिया अभिमान भी सारा

एक बुराई रोज हटाओ
और दशहरा रोज मनाओ

हार के भी वो जीता रावण
मुक्ति पाई राम के चरणन्

– गुलशन मदान

 


 

2) Happy Dussehra Poems in English

Today is the day when we burn all our sins,
And promise to begin all over again,
Flames come and take all the darkness away,
Light shines and makes it own way,
Because this is the festival where truth wins,

We make our way towards a bright future
And with our heads high and up chins,
Take a vow to do all this together,
As we burn the ravana inside us
Which is kept like a false heather!
Happy dusherra!

– Namrata Bathija

 


 

3) Inspirational Dasara Poem on सत्य की जीत

दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत।
गढ़ टूटेगा झूठ का, करें सत्य से प्रीत॥

सच्चाई की राह पर, लाख बिछे हों शूल।
बिना रुके चलते रहें, शूल बनेंगे फूल॥

क्रोध, कपट, कटुता, कलह, चुगली अत्याचार
दगा, द्वेष, अन्याय, छल, रावण का परिवार॥

राम चिरंतन चेतना, राम सनातन सत्य।
रावण वैर-विकार है, रावण है दुष्कृत्य॥

वर्तमान का दशानन, यानी भ्रष्टाचार।
दशहरा पर करें, हम इसका संहार॥

– अजहर हाशमी

 

 


Go for – Happy Dussehra Wishes


 

 

4) Happy Dussehra Poetry in English

Implies Dussehra, the victory of Truth.
defenses broken, of lies, love is from the truth.
On the path of truth, millions are lined spine
continue to run without stopping, will be the flower spike.
Anger, hypocrisy, bitterness, strife, backbiting torture
deceitfulness, hatred, injustice, deceit, Ravana’s family.
Eternal consciousness Ram, Ram eternal truths.
Ravana revenge – disorder, Ravana’s malfeasance.
Dshann present, i.e. corruption.
Dussehra now on, we annihilate it.

 


 

5) Motivational Poem on आया दशहरा

विजय सत्य की हुई हमेशा,
हारी सदा बुराई है,
आया पर्व दशहरा कहता
करना सदा भलाई है.

रावण था दंभी अभिमानी,
उसने छल -बल दिखलाया,
बीस भुजा दस सीस कटाये,
अपना कुनबा मरवाया.

अपनी ही करनी से लंका
सोने की जलवाई है.

मन में कोई कहीं बुराई
रावण जैसी नहीं पले,
और अँधेरी वाली चादर
उजियारे को नहीं छले.

जिसने भी अभिमान किया है,
उसने मुँह की खायी है.

आज सभी की यही सोच है,
मेल -जोल खुशहाली हो,
अंधकार मिट जाए सारा,
घर घर में दिवाली हो.

मिली बड़ाई सदा उसी को
जिसने की अच्छाई है.

– Nitin Mukesh

 


 

6) दशहरा कविता हिंदी में

आ गया पावन दशहरा
फिर हमे सन्देश देने
आ गया पावन दशहरा।
तुम संकटों का हो घनेरा
हो न आकुल मन ये तेरा
संकटो के तम छटेंगे
होगा फिर सुन्दर सवेरा
धैर्य का तू ले सहारा।
द्वेष कितना भी हो गहरा
हो न कलुषित मन ये तेरा
फिर ये टूटे दिल मिलेंगे
होगा जब प्रेमी चितेरा
बन शमी का पात प्यारा।
सत्य हो कितना प्रताड़ित
पर न हो सकता पराजित
रूप उसका और निखरे
जानता है विश्व सारा
बन विजय “स्वर्णिम सितारा”।

∼ सत्यनारायण सिंह

 

 


Also, Read – Happy Vijayadashami Messages


 

 

Happy Dasara Poems

 

7) Ram Ravan Dussehra Kavita for Children

किस्सा एक पुराना बच्चों,
लंका में एक था रावण,
राजा एक महाभिमानी
काँपता जिससे कण कण..
उस अभिमानी रावण ने था
सबको खूब सताया
रामचंद्र जब आये वन में
सीता को हर लाया
झील मिल झील मिल सोने की
लंका पैरो पे झुकती
सुंदर थी लंका, लंका में
सोना ही सोना था
तभी राम आये बंदर, भालू
की सेना लेकर
सादा निशाना सच्चाई का
तीर चलाया
लोभ पाप की लंका धू धू
जल कर राख हो गयी
दिए जलते तभी धरती पर
अगिनत लाखों लाख
इसलिए आज धूम हैं,
रावण आज मारा था
काटे शीश दस दस बरी
उतरा भार धरा का
लेकिन सोचो की
रावण फिर ना छल कर पाए
कोई अभिमानी ना फिर
काला राज चलाये
तभी होंगी सच्ची दीवाली
होंगा तभी दशहरा
जगमग जगमग होंगा जब
फिर सच्चाई का चेहरा !!

 


 

8) Happy Dusshera Poems in Hindi Characters

भीतर के रावण को जो,आग खुद लगायेंगे ।
सही मायनों में वे ही ,दशहरा मनायेंगे।।

छिप कर बैठा ये दानव ,आज हर एक दिल में
भड़काता वैर की आग, हँसते-खेलते घरों में,
कलुषित मनोवासना को ,जो सदा मिटायेंगे।
सही मायनों में वे ही ,दशहरा मनाएंगे….।

मन रावण फुंकार करे ,रक्त अपनों का बहे
मूली गाजर के जैसे ,मानव आज कट रहे
दया धर्म सद् भावों के,जो दीप जलायेंगे।
सही मायनों में वे ही ,दशहरा मनाएंगे….।

मनाता है रंगरलियां ,ये काँटे बिखेरकर
दिखाता झूठे पंख है ,ये सत्य समेटकर
चुनकर काँटे राहों के,जो फूल बिछायेंगे।।
सही मायनों में वे ही ,दशहरा मनाएंगे….।

धन-वैभव की इच्छा से, सराबोर रहता हर पल
बुद्धि ज्ञान को बिसराये, दुष्कर्म करे हरपल
“पूर्णिमा” मरे जमीर को जो ,सचेत कर पायेंगे।
सही मायनों में वे ही ,दशहरा मनायेंगे….।

~ Dr. Purnima Rai


 

9) A Victory Day Poem on Dussehra 2023

Dusshera is a Victory Day,
Victory of Lord Ram over Raven,
Victory of almighty God over devil,
Victory of good over evil,
Victory of dharm over adharm.
It is a victory of life over death.

A victory of hope over despair,
A victory of creation over destruction,
A victory of light over darkness,
A victory of knowledge over ignorance.
A victory of justice over injustice,
Victory of dignity over oppression,
Alas! This victory will remain incomplete,
Till all the Kabeels, Sabeels and Afzals are hanged.

– Dr. Yogesh Sharma

 


 

10) Happy Vijayadashami Kavita in Hindi Fonts

विजयादशमी विजय का, पावन है त्यौहार।
जीत हो गयी सत्य की, झूठ गया है हार।।
रावण के जब बढ़ गये, भू पर अत्याचार।
लंका में जाकर उसे, दिया राम ने मार।।

विजयादशमी ने दिया, हम सबको उपहार।
अच्छाई के सामने, गयी बुराई हार।।
मनसा-वाता-कर्मणा, सत्य रहे भरपूर।
नेक नीति हो साथ में, बाधाएँ हों दूर।।

पुतलों के ही दहन का, बढ़ने लगा रिवाज।
मन का रावण आज तक, जला न सका समाज।।
राम-कृष्ण के नाम धर, करते गन्दे काम।
नवयुग में तो राम का, हुआ नाम बदनाम।।

आज धर्म की ओट में, होता पापाचार।
साधू-सन्यासी करें, बढ़-चढ़ कर व्यापार।।
आज भोग में लिप्त हैं, योगी और महन्त।
भोली जनता को यहाँ, भरमाते हैं सन्त।।

जब पहुँचे मझधार में, टूट गयी पतवार।
कैसे देश-समाज का, होगा बेड़ा पार।।

~ Dr. Roopchandra Shastri Mayank

 


 

11) रावण पर कविता

रावण शिव का परम भक्त था
बहुत बड़ा था ज्ञानी,
दस सिर बीस भुजाओं वाला
था राजा अभिमानी।
नहीं किसी की वह सुनता था
करता था मनमानी,
औरों को पीड़ा देने की
आदत रही पुरानी।
एक बार धारण कर उसने
तन पर साधु – निशानी,
छल से सीता को हरने की
हरकत की बचकानी।
पर – नारी का हरण न अच्छा
कह कह हारी रानी,
भाई ने भी समझाया तो
लात पड़ी थी खानी।
रामचन्द्र से युद्ध हुआ तो
याद आ गई नानी,
शिव को याद किया विपदा में
अपनी व्यथा बखानी।
जान बूझ कर बुरे काम की
जिसने मन में ठानी,
शिव ने भी सोचा ऐसे पर
अब ना दया दिखानी।
नष्ट हुआ सारा ही कुनबा
लंका पड़ी गँवानी,
मरा राम के हाथों रावण
होती खत्म कहानी।

~ सुरेश चन्द्र “सर्वहारा”

 


12) Dussehra Special Poem in English

Dussehra means the victory of truth always.
The stronghold will break the lie, love the truth.
On the road to truth, there are lakhs of shools.
Keep moving without stopping, flowers will become flowers.
Anger, treachery, bitterness, strife, tortuous torture.
Deception, malice, injustice, deceit, the family of Ravana.
Ram Chirantan Chetna, Ram Sanatan Satya.
Ravana is a disorder, Ravana is evil.
Darshanan of the present corruption.
Today on Dussehra, we will kill it.

 


 

13) Best Dussehra Poem for Kids in Hindi

देखो दशहरा आया है

खुशियां ढेरो लाया है

रावण हमने जलाया है

अच्छाई को गले लगाया है

आ मेले में हम घूम लें

मस्ती में हम झूम लें

पापा ने खिलौने दिलाया है

मां ने झूले पर बिठाया है

देखो दशहरा आया है

खुशियां ढेरो लाया है

 


14) Short Dussehra Poem in English

Look the festival of Dussehra has come,
it has brought a smile on the face of the people.
Come together, remove the darkness,
spread it around and spread the light of goodness.
Celebrate this festival of happiness together ,
let everyone light a lamp of happiness.
See how this unique vibe spread all around,
how these beautiful colors are scattered in atmosphere
Dussehra is a symbol of the victory of good over evil,
people sing new songs of happiness on this day.

 


 

15) दशहरा पर सुन्दर कविता

हर साल दशहरा आता है
बुराइयों का अंत कर जाता है
और ढेरों खुशियाँ दे जाता है
इस दिन मजा आता है खूब
सब जाते हैं त्योहार के मजे में डूब
पूरे देश में यह हैं दिन
बड़े धूम -धाम से है मनाया जाता
मम्मी -पापा , भाई -बहन संग
इस दिन में घूमने हूं जाता
देख के रावण दहन
ख़ुशी -ख़ुशी घर है वापिस आता।

 


16) हैप्पी दशहरा हिंदी कविता

सच की हुई हमेशा जीत

बुराई की होती सदा हार

यही कहता दशहरे का त्यौहार

यही कहता दशहरे का त्यौहार

करना तुम सबकी भलाई

मन में न पालो कोई भी बुराई

मिट जाए सबका अंधकार

यही कहता दशहरे का त्यौहार

यही कहता दशहरे का त्यौहार

रावण के अभिमान के कारण

राम ने किया उसका संहार

इसलिए मन में न रखो कोई अहंकार

यही कहता दशहरे का त्यौहार

दशहरे का त्यौहार

 


17) Dussehra Celebration Poem in English

Let’s erase the darkness together,
Spread the light of goodness all around.
Let’s celebrate this festival of happiness together,
Let’s light the lamp of happiness together.
Look, this unique zeal spread all around,
How this lovely color is scattered in the fizz.
Dussehra is a symbol of victory of good over evil.
On this day people sing new songs of happiness.
It was on this day that the end of Shri Ram-Ravana war,
The happiness of the people who got the truth of the victory is infinite.
Everyone would get happiness seeing Ravana burning,
That is why the day of Dussehra brings a new spring.
We also have to do some new work this year,
Take an oath, leave all bad things behind
So come let’s all dance together
Let’s celebrate this festival of Dussehra together.

– Yogesh Kumar Singh

 


 

18) दशहरा स्पेशल हिंदी कविता

देखो दशहरे का आया है त्योहार,

इसके आते ही लोगों के चेहरे पर छाई है मुस्कान।

आओ सब मिलकर मिटाए अँधियारा,

और फैलाएं हर ओर अच्छाई का उजियारा।

दशहरा है बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक,

इस दिन लोग गाते है खुशियों के नये गीत।

इस दिन श्री राम ने किया था रावण का वध,

इस जीत से मिली लोगों को खुशिया अनंत।

सबको रावण जलता देख मिलती खुशियां आपार,

इसीलिए तो दशहरा का दिन लाता है नया बहार।

 


19) Cute Dussehra poem in Hindi

आया दशहरे का त्यौहार,

संग लाया अपने ये मेलों की बहार,

झूले लग गए, घोड़े सज गए,

सज गयी देखो पूरी बाज़ार।

चारों तरफ है चाट पकौड़ी,

मिठाइयों की तो लग गयी है बौछार,

बच्चे-बूढ़े चले है सज के,

सब पर छाया है देखो अजब खुमार।

खिलौने और गुब्बारों में है बसा,

सारे बच्चों का प्यार,

मेले पर इन ख़ुशियों का इनको,

रहता है हर वर्ष ही जोरों से इंतज़ार।

चमक-चाँदनी है चारों ओर,

जैसे आयी हो कोई बहार,

अपने रंग में रंगा हुआ है,

ये दशहरे का त्यौहार।

 


20) Inspirational Dussehra Poem in Hindi

आज आ गया दशहरा का त्योहार,

जो लाता है सबके लिए खुशिया अपार।

इस दिन हुई थी बुराई पर अच्छाई की जीत,

तभी तो दशहरा है सच्चाई और भक्ति का प्रतीक।

इस दिन दिखती है सच्चाई की अभिव्यक्ति,

कयोंकि इस दिन दिखी थी सच्चाई की प्रचंड शक्ति।

लेकिन लोगो का हो गया है रुपांतरित विचार,

हर तरफ दिख रही बुराई तथा भ्रष्टाचार।

इस कलियुग में भी कम नही है राम का नाम,

ना जाने कैसे लोग करते है गलत काम।

इस दिन हुआ था राम राज्य का आरंभ,

पतन हुआ रावण का टूटा था उसका दंभ।

दशहरा पर अपने अंदर के रावण का करेंगे विनाश,

देश दुनियां में अच्छाई को फैलाने का करेंगे प्रयास।

तो आओ इस दशहरा पर मिलके ले यह प्रण,

बुराई का अंत करके अपनायेंगे हम अच्छा आचरण।


21) Inspirational Dussehra Poem in English

May this Dassehra
light up for you.
The hopes of Happy times,
And dreams for a year full of smiles!
Wish you Happy Dasara.

It was today that good won victory
Over bad May this day clear all..
Hurdels of your life and start..
New era of wellbeing
Happy Dussehra

On This Special Day,
As U Celebrate Valor & Courage,
Triumph Of Good Over Evil,
Wish U Success & Happiness
In Everything U Do!
Happy Dussehra!

Troubles as light as Air,
love as deep as Ocean,
Friends as Solid as Diamonds,
and Success as bright as Gold…
These are the wishes for you and
your family on the day of DUSSEHRA.

An auspicious day to start with any good work
It was today that good won victory over bad.
May this day clear all hurdles of your life
And start a new era of well-being.
Shubh Dussehra

Celebrate The Victory of the
force of good over evil.
Lets celebrate an auspicious day
To begin new thing in life.
Happy Dussehra.

Good Health And Success
Ward Off Evil
Lords Blessings
Happy Dussehra
Yummy Dussehra
Triumph Over Evil
Joyous Festive Season
Spirit Of Goodness…
Happy Vijaya Dashami !

Dussehra was the time
When we realize that it doesn’t matter
That how much evil have power
When we are with truth
We will definitely get the victory

 


 

22) Dussehra Special Hindi Kavita

अधर्म पर धर्म की
जीत का प्रमाण है
कथा ये श्री राम की
बहुत ही महान है
सतयुग में जन्म लेकर जब
रावण धरा पर आया था
इस धरा के वासियों पर
घोर संकट छाया था,
न जानता था अंत उसका
स्वयं का अभीमान है
कथा ये श्री राम की
बहुत ही महान है।
लेने को बदला बहन का
सीता को हर के लाया था
बहन की थी नाक कटी
अपना सिर कटवाया था,
बुरे कार्य का बुरा नतीजा
विधि का ये विधान है
कथा ये श्री राम की
बहुत ही महान है।
हनुमान ने भी जा लंका
आग से जलाई थी
रावण के सभी वीरों को
वाटिका में धूलि चटाई थी,
वर्षों पुरानी घटना के
उपलब्ध आज भी निशान हैं
कथा ये श्री राम की
बहुत ही महान है।
अंगद को देख कर रावण
फिर भी न समझ पाया था
बुद्धि गयी मारी थी
अंत निकट आया था,
ऐसे समय में सच्चाई
सुनते न किसी के कान हैं
कथा ये श्री राम की
बहुत ही महान है।
रणक्षेत्र में जब उतरे
रावण को राम ने मारा
बुराई किस तरह हारी
जानता है जग सारा,
यूँ तो ये बात है
कई युगों पुरानी पर
इसमें छिपा जीवन का
बहुत बड़ा ज्ञान है।
अधर्म पर धर्म की
जीत का प्रमाण है
कथा ये श्री राम की
बहुत ही महान है।

 

VisitHappy Dasara Status for Whatsapp

Comments 1

Leave a Reply