Gaddar Dost Shayari

जिंदगी में दोस्ती का रिश्ता बहुत ख़ास होता हैं क्योंकि इस रिश्तें को हम खुद बनाते हैं।पर कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जो अपने ही दोस्तों से ग़द्दारी करते हैं।अपने ही दोस्तों को धोखा देतें हैं लेकिन अक्सर ऐसा होता हैं जिन दोस्तों पर हमे सबसे ज्यादा भरोसा होता हैं वही हमारे साथ विश्वासघात करतें हैं। हमे उन पर विश्वास करना मुश्किल होता हैं कई दोस्त बहुत मतलबी होते हैं वो केवल अपने मतलब के लिए ही हमसे दोस्ती रखना पसंद करतें हैं ऐसे दोस्त हमसे दोस्ती के रूप में दुश्मनी निभातें हैं। कुछ दोस्त दोस्ती में गद्दारी करके अपनी दोस्ती को गलत साबित करतें हैं गद्दार और धोखेबाज़ दोस्तों को सच्ची दोस्ती निभाना नहीं आता और ऐसे ही गद्दार दोस्तों पर हम कभी भी जिंदगी में विश्वास नहीं कर पाते हैं। जब हमे उनकी असलियत का पता चलता हैं तो हमे ऐसे गद्दार दोस्तों से नफरत होने लगती हैं। इसी वजह से हमारा दोस्ती पर विश्वास नहीं रहता हैं और हमें बहुत दुःख होता हैं। हमे ऐसा लगने लगता हैं की गद्दार और धोखे बाज़ दोस्तों के साथ दोस्ती करना भविष्य में हमारे लिए घातक हो सकता हैं ऐसे गद्दार दोस्तों से दूर रहना ही बेहतर हैं। ऐसे ही गद्दार और धोखेबाज दोस्तों पर इस पोस्ट में हम लेकर आएं हैं Dhokebaaz Dost Shayari in Hindi, मतलबी दोस्त स्टेटस इन हिंदी, 2 line Gaddar Dost Sad Status in Hindi आपको हमारा यह धोखेबाज शायरी और स्टेटस का कलेक्शन जरूर पसंद आएगा।

Gaddar Dost Shayari in Hindi

Gaddar Dost Shayari and Status

 

2 Line Gaddar Dost Sad Status in Hindi

 

सीने में धधकते फ़िर कुछ अंगार निकले हैं
गद्दार कुछ जिगरी यार निकले हैं।

 

सामने दोस्ती और पीठ पीछे दुश्मनी निभा रहे है,
ये गद्दार दोस्त है, जो अपनी गद्दारी निभा रहे है !

 

बड़ा गुरूर था हमें अपने यार की यारी पर,
बाद में अफ़सोस हुआ उसी यार की गद्दारी पर !

 

दुश्मनों के दिल को भी बड़ा करार आता है,
जब अपना दोस्त ही सबसे बड़ा गद्दार निकलता है !

 

जो मेरा सबसे बड़ा यार था,
वो ही सबसे बड़ा गद्दार निकला !

 

मोहब्बत हो जाती है दुश्मन से भी,
जब कोई यार यारी में गद्दारी कर दे..

 

यारी करके वो गद्दारी कर गए,
कभी विश्वाश न कर पाए ऐसा सबक दे गए….

 

बड़ा गुरूर मुझको मेरे यार पर था,
बाद में पता चला मेरा ऐतबार इक गद्दार पर था.

 

मत करो यहाँ हर किसी पे एतबार
ये मतलबी दुनिया है जनाब यहाँ हर कोई निकलता है गद्दार !

 

मुझको बड़ा अभिमान था मेरे उस जिगरी यार पर
धोखा दिया उसने विश्वास था जिस गद्दार पर !!

 

खुशी और जरूरत के लिए हर शख्स यार होता है
मुसीबत में पता चल जाता है कि कौन गद्दार होता है।

 

यार थे तुम ही मेरे, तुम ही तो मेरा प्यार थे,
कहां पता था मुझे कि तुम ही यार गद्दार थे।

 

दिखा करके छुपा करके हर पैंतरा आजमा करके
गद्दारी कि मेरे जिगरी दोस्त ने अपना मुझे बना करके !!

 

बुरे वक्त में हमने हर किसी की यारी देखी है,
जो खुद को हमारा सबसे बड़ा दोस्त बताते थे
हमने हमारे उन दोस्तों की भी गद्दारी देखी है !

 

मतलबी दोस्त स्टेटस इन हिंदी

Matlabi Dost Status

 

बुरा लगे लेकिन अब मैं सच ही कहता हूं
मतलबी दोस्तों की बस्ती से अब दूर ही रहता हूं !!

 

दौर निकल गया वो जब मिल लेते थे बेमतलब
आते हैं दोस्त भी तब घर जब होता है मतलब !!

 

दगाबाज दोस्त ने तब काफी मुझे बातें सीखा दीं
जब उस मतलबी ने अपनी मुझे औकात दिखा दी !

 

अच्छे दोस्त भी अब आंखों में खटकने लगे हैं
मतलबी लोग जब से दोस्त बनने लगे हैं !!

 

जिंदगी को जीने का ऐसा कुछ अंदाज करो
मतलबी दोस्तों को हरदम नजरअंदाज करो !!

 

इस दुनिया में स्वार्थ के दोस्त बहुत मिल जाएंगे
मतलब पूरा होते ही सब बीच राह में छोड़ जाएंगे !!

 

मेरे कुछ दोस्त बुरे वक्त में मेरी कमियां गिना रहे हैं
होकर मतलबी वो अब दोस्ती के मायने बता रहे हैं !!

 

लोगों के सामने अच्छे और दिल में खराब हो गए हैं
मतलबी दोस्त जिंदगी में बेहिसाब हो गए हैं !!

 

मतलब जब दोस्त के पूरे सभी हो गए,
तब से ही हम उसके लिए अजनबी हो गए।

 

दोस्ती में भी धोखा खा जाते हैं लोग,
क्योंकि अब मतलब के लिए दोस्ती निभाते हैं लोग।

 

दोस्ती में दोस्त धोखा दे जाते है,
अक्सर मतलब निकाल कर भूल जाते है !!

 

दिल से मतलबी दोस्त जब उतर जाते हैं,
टूटकर कई सपने तब बिखर जाते है

 

Dhokebaaz Dost Shayari in Hindi

Dhokebaaz Dost Shayari Status

 

 

इस रंगीन दुनिया में
हर कोई अपना रंग दिखाता है,
दोस्ती में धोखेबाजी करना
एक दोस्त ही सिखाता है !

 

ऐतबार करने का
दोस्तों पर दौर बीत गया
बदलने का हर दोस्त
अब हुनर सीख गया !!

 

किस्मत को बदलता देखा है मैंने
मौसम भी बदलते देखे हैं मैंने
दुश्मनों को देखा है दुश्मनी निभाते हुए
दगाबाजी करते हुए दोस्तों को भी देखा है मैंने !!

 

जमाने में हर दोस्त ने अपना
रंग दिखाया है
कैसे करते हैं दगाबाजी हमें दोस्तों
ने ही सिखाया

 

धोखेबाज दोस्तों की बस
एक ही कहानी है
जरूरत पड़ने पर धोखा देना
उनकी निशानी है !!

 

झूठ बोलकर भावनाओं से
खिलवाड़ करते हैं,
जान से प्यारे दोस्त धोखा
देकर कमाल करते हैं।

 

दोस्ती की हमने लेकिन
हम फिर भी अकेले हैं,
मतलबी इस दुनिया में
बस धोखेबाजों के मेले हैं।

 

कोई पूछो उनसे कि क्या
दोस्ती का मतलब जानते हैं,
या बस सबको धोखा देने को
ही वो दोस्ती मानते हैं।

 

जमाने की दोस्ती देखी है
और देखे हैं धोखे,
लूट लेते हैं अपने ही
दोस्त जब मिलते है मौके।

 

हर चीज बुरी थी उसे दोस्त के आगे
पर कमबख्त वो भी दगाबाज निकला
पीठ पीछे वार करने वाला धोखेबाज निकला।

 

घाव मेरे दिल के जब भर जाएंगे
आंसू मेरे बनकर मोती बिखर जाएंगे
मत पूछना दुनिया वालों धोखा दिया किसने
चेहरे कुछ दोस्तों के वरना उतर जाएंगे !!

 


Also visit – Rishto Mein Vishwas Shayari in Hindi

 

 

Leave a Reply