गणेश चतुर्थी यानि गणेश जी का जन्मदिन इस साल 31अगस्त 2022 को मनाया जायेगा इसे गणेशोत्सव कहा जाता हैं। गणेश चतुर्थी का यह त्योहार बहुत ही शुभ और सुख समृद्धि देने वाला माना जाता हैं। इस दिन गणेश जी की विशेष पूजा की जाती हैं जिससे खुश होकर भगवान गणेश अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करतें हैं और उन्हें आशीर्वाद देतें हैं। और अपने भक्तों के जीवन में आने वाले कष्टों को हर लेते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन भक्त इनका धूमधाम से स्वागत करतें हैं और इनकी पूजा अर्चना करतें हैं। और इनसे अपने जीवन में खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त करतें हैं भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहतें हैं। इन्हे देवताओं में सर्व प्रथम पूजा जाता हैं इन्हे कई नामों से पुकारा जाता हैं जैसे गणपति, गजानन, विनायक, मूषकराज। किसी भी शुभ कार्य में गणेश जी को सबसे पहले याद किया जाता हैं कोई भी शुभ कार्य इनके बिना अधूरा माना जाता हैं। गणेश जी ही रिद्धि सिद्धि के देवता हैं। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनायें और बधाई सन्देश देतें हैं। यदि आप भी अपने करीबी और दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनायें देना चाहतें हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आएं गणेश चतुर्थी कोट्स इन हिंदी, Ganesh Chaturthi Status in Hindi, Lord Ganesha Quotes in Hindi जिन्हे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकतें हैं ताकि आप के साथ उन्हें भी भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त हो सकें।
Ganesh Chaturthi Status | Lord Ganpati Quotes in Hindi
Lord Ganpati Status in Hindi Language for Whatsapp & FB
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।।
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे,
वो है देवा गणेश हमारे श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
आरम्भ तुम्ही से मंगल काज,
घर आओ गणपति महाराज |
सुख संपत्ति मिले, खुशी शांति अपार,
आपका जीवन सफल हो, जब आप आए गणेश जी के दरबार।
खुशियों का मौसम साथ लाये, गणेश जी जब आपके द्वार आये,
गणेश जी के परते ही कदम आपके सारे दुःख दूर हो जाये |
प्यारी प्यारी खुशियों की बहार, गणेश जी अपने साथ लाये,
आप रहे सदा सुखी ऐसा आशीर्वाद आपको दे जाये।
एक दो तीन चार.. गणपति की जय जय कार
पांच छे सात हाथ.. गणपति है सबके साथ।।
गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…।।।।।।
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् |
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर ||
गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि ।
ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
गणपति है जग में सबसे निराला दुख के समय भी आपने संभाला। ।
एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी। ।
Check This – Ganpati Invitation Messages
लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन कारी। ।
गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं। ।
जो कोई मन से गणेश बुलाता रिद्धि सिद्धि को संग में पाता। ।
सुखकर्ता दुखहर्ता मेरे सुख-दुख के स्वामी तुम हे गणपति दुख से हमें उबारो कहां हो गए गुम। ।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता दीन दुखियों के भाग्य विधाता जय गणपति देवा।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं !!
वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है।
धन, समृद्धि और खुशियाँ लाए अपार, जब भी आए गणेश चतुर्थी का त्योहार।
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
Also visit- Happy Ganesh Chaturthi Hindi Wishes
Reply