Ganpati Visarjan Status and Slogans

दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आये हैं Ganpati Visarjan Status in Hindi & Ganpati Visarjan Slogans 2023 in Hindi, क्यूंकि जितना महत्व गणपति पूजा का होता है उतना ही गणपति विसर्जन का भी होता हैं। विसर्जन ये सिखाता है कि इंसान को अगला जन्म पाने के लिए इस जन्म का त्याग करना पड़ेगा,और जैसा की हम सभी जानते हैं की गणपति विसर्जन बड़ी धूम धाम से किया जाता हैं, इसी उत्सव को और ज्यादा बढ़ाने के लिए आज हम आपसे शेयर कर रहे हैं गणपति विसर्जन स्टेटस हिंदी में व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए, गणपति विसर्जन के नारे, गणपति विसर्जन कोट्स, Cute Funny Ganesh Visarjan Status in Hindi Characters, Sad Ganesh Ji Visarjan Thoughts, Bollywood Slogans for Ganesh Visarjan and many more.

Ganpati Visarjan Status and Famous Ganesh Ji Visarjan Slogans

Ganpati Visarjan Status and Slogans
Beautiful Image of Ganpati Visarjan Status and Slogans in Hindi

 

Two Line Ganesh Visarjan Status in Hindi | Bye Bye Ganesha Status

 

तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा,
और अगले बरस जल्दी आना ही होगा।।

 

आज मोबाइल में गणेश जी का वालपेपर,
बदलना भी डिजिटल विसर्जन माना जाए।।
गणपति बप्पा मोरिया

 

गणपति अपने गांव चले, कैसे हमको चेन मिले,
गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ।

 

करना था मानव को अपनी बुराइयों का विसर्जन,
पर वाह रे इंसान करने चला भगवान् का विसर्जन।

 

बाय बाय फ्रेंड्स, पापा आये हैं लेने,
अब अगले साल फिर मिलेंगे..।। 🙂

 

वाह बप्पा आज तू जा रहाँ हैं,
तो आसमा कल से ही रो रहा हैं।

 

प्यार क्या हैं ये खुद किये बिना समझता नही,
वैसे ही मुंबई मतलब क्या हैं, ये “गणपति बप्पा ”के आये बिना समझता नही।

 

परंपरा हम भी निभाते हैं, मोरया की वंदना हम भी करते हैं,
गर्व से बजाते हैं और बाप्पा को भी नचाते हैं, इसलिए तो कहता हूँ, बाप्पा बाप्पा मोरया।

 

जीवन में आपको सुख-संपत्ति की कभी कमी न हो
आपका जीवन यूँ ही हँसते-खेलते निकल जाये।
गणेश चतुर्थी मुबारक हो।

 

ना अमेरिका, ना साउथ कोरिया
हमारे दिल में बसते है सिर्फ गणपति बप्पा मोरिया।’

 

गणपति बप्पा की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे
और आप जीवन में सदा खुश रहे।

 

गणपति जी का स्वागत करो खुशियों से अपनी झोली भरो
अगले बरस फिर आना यह दुआ करके उन्हें विदा करो

 

गणपति बप्पा तुम्हे पड़ रहा है
जाना मगर अगले साल तुम जल्दी आना

 

आशा करते हैं कि गणपति बाप्पा इस अनंत चतुर्दशी
घर जाने पर हमारी सभी परेशानियों को साथ ले जाएँ

 

आए थे आप घर पर मेहमान बन के
अब जा रहे हो घर सुनसान करके

 

!! गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ !!

 

बप्पा जब भी आते हैं खुशिया साथ लाते है
जब भी वापिस जाते हैं ग़म हमारे साथ ले जाते हैं

 

लड्डू मोदक खाने फिर से आना अगले साल
धूमधाम से भेज रहे हैं उड़ा उड़ाकर रंग गुलाल

 

बप्पा वादा करो अगले साल फिर जल्दी आओगे
हम सबके जीवन में फिर ढेर सारी खुशियां लाओगे

 

रस्म है ये विसर्जन की
बस हम कर रहे हैं अदा
आँखों में आंसू और भरे हुए दिल से
आपको कर रहे हैं विदा

 

सन्देश दे कर अगले बरस का
बाप्पा बस यही हम कहते हैं
आपको जिस खुशी से लाये थे
उसी खुशी से विसर्जन करते हैं

 

अब चल दिए हो आप अपने घर के लिए
आप जा रहे हो हमसे दूर साल भर के लिए
इंतज़ार रहेगा आपका फिर जल्दी से आना
बाप्पा फिर हम सबके लिए खुशहाली लाना

 


Click for  – Happy Ganesh Chaturthi Status in Hindi


 

Famous Ganesh Ji Visarjan Slogans in Hindi

Ganpati Visarjan Quotes
Ganpati Visarjan Quotes in Hindi | Ganesh Ji Immersion Messages

 

Videocon samsung, Ganpati bappa handsome.

 

Laal phool pile phool, Ganpati bappa beautiful.

 

Ek guard do guard, Ganpati bappa body guard.

 

Tapeli ma sheero, Ganpati bappa hero.

 

Vatka ma chewing gum, Ganpati bappa singham.

 

India aur saara sansaar kare Ganpati ki jay jay kaar.

 

Twinkle twinkle little star, Ganpati bappa superstar.

 

Ganpati Bappa Morya, Pudhchya Varshi Lavkar Ya!

 

Vakra-Tunndda Maha-Kaaya Surya-Kotti Samaprabha, Nirvighnam

 

Ek glass, doo glass, Ganpati che firstclass !

 

Pankho fare upar, Ganpati che super !

 

Sev Jalebi Fafda, Ganpatibapa Aapda !

 

Ghee ma ladoo lachpach thai, Ganpati ne anand thai !

 

Na karunga nadi aur taalab ko ganda,mai hoo ganpati ka banda.

 

Ek Do Teen Char Ganapathi Ki Jay Jay Kaar Paanch Chai Saat Aaath Ganapati Hai Sabke saath.

 

 


 

Click for  – 

 

 


 

Ganpati Visarjan Wishes Message in Hindi Fonts

खुशियों की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए,
आपके जीवन में आए
सुख और सम्पत्ति की बहार,
बाप्पा अगले साल लाए
धन सम्पत्ति अपार..!!

 

ये धर्म और विश्वास की बात है
कि हम गणेश जी को आकार देते हैं।

लेकिन ऊपर वाला तो निराकार है
और सब जगह व्याप्त है।

लेकिन आकार को समाप्त होना पड़ता है
इसलिए ‘विसर्जन’ करना पड़ता हैं।

 

गोरा पुत्र गणेश है
पिता जिनके महेश हैं। ।

 

एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी
भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी। ।

 

बना लो चाहे कितने मकान
बिन गणेश कहां धन-धान। ।

 

गणपति विसर्जन के दिन
आपकी दुःखों का नाश हो, ख़ुशियों की बारिश हो।

 

गणेश की भक्ति है परम सुखद
ज्योति से है ज्ञान झलकता
जो भी भक्ति करें इसकी
बन जाते यह पालनकर्ता। ।

 

कृपा बनी रहे श्री गणेश की सब पर
सब कार्य आप सफल हो
भक्ति का प्रेम जो देता
उन लोगों की झोली भर है देता। ।

 

जीवन सुंदर सुखद है बन जाता
जब कोई गणेश का हो जाता
दुख दरिद्र निकट ना आता
जब गणेश नाम का जाप है करता। ।

 

राहों में है फूल खिले जाते
मनचाहे वरदान मिल जाते
धनी हो चाहे हो गरीब
गणेश दरबार में मस्तक झुकाते। ।

 

भोला पुत्र गणेश है गौरा के आंख का तारा
बाल ग्वाल जो पुकारे हो जाते उनका प्यारा। ।

 

सुखद है गणेश का साथ
हर विपदा में होते साथ
जो भी उनको स्नेह से पुकारे
दुखड़ा दूर कर देते आप। ।

 

वर्ष में एक बार है आते
सुख समृद्धि सब साथ लाते
फिर वह हो जाते हैं विदा
अगले बरस फिर बरसाते कृपा। ।

 

भक्ति का दीप जलाएं, भक्ति का दामन फैलाएं।
हृदय में गणपति की धुन गुंजाएं।
गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएँ!


Read more – Navratri Sms & Shayari


 

Leave a Reply