गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को पूरे उत्साह साथ मनाया जाता हैं। इस पर्व का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है।इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त 2022 को बड़े धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। गणपति को गणेश चतुर्थी के दिन बहुत धूमधाम से घर में लाया जाता हैं गणेश जी के जन्मदिन को बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। इसे गणेशोत्सव भी कहा जाता है। सभी देवताओं से पहले गणपति जी का पूजन किया जाता हैं और ऐसा माना जाता हैं की गणेश जी का घर में आगमन होने से सुख और समृद्धि का निवास होता हैं। गणेश जी की गणेश चतुर्थी पर स्थापना हम सभी के लिए समृद्धि दायक होती हैं। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हम अपने सभी रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें भेजकर ख़ुशी जाहिर करतें हैं। यदि आप भी गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर शुभकामनायें सन्देश भेजना चाहतें हैं तो हम आपके लिए इस पोस्ट में लाएं है गणेश चतुर्थी शायरी इन हिंदी, Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi, गणेश चतुर्थी शायरी मैसेज इन हिंदी का प्यारा कलेक्शन जिन्हे आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर कर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
1) Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi Fonts
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
2) Happy Ganesh Chaturthi Invitation Message
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
3) Lovely Ganesha Wishes in Hindi
गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैंHappy Ganesh Chaturthi
4) Cute Lord Ganpati Sms in Hindi
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
5) Happy Ganesh Chaturthi Message in Hindi
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
6) Beautiful Ganpati Wishes Sms Hindi
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैंGanpati Bappa Morya
7) Happy Ganesh Chaturthi Sms in Hindi
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे होBolo Ganpati Bappa Moraiyaa!!!
8) My Friend Ganesha Message in Hindi
आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।Happy Ganesh Chaturthi
9) Happy Ganesh Chaturthi Hindi Sms
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
10) Ganesh Ji Msg in Hindi
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपतिहैप्पी गणेश चतुर्थी
11) Happy Ganesh Chaturthi Hindi Shayari
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।।
Happy Ganesh Chaturthi Shayari
12) Happy Ganesh Chaturthi Messages in Hindi
पग में फूल खिले और
ख़ुशियों का ख़जाना आपको मिले,
जीवन में ना हो दुखों का सामना
गणेश चतुर्थी पर मेरी शुभकामना.
13) Ganpati Bappa Sms in Hindi Language
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं
14) Happy Ganesh Chaturthi Status
ज्ञानी दानी तू है सिद्धिदाता
सबके लिए तेरा प्यार बरसता
तेरी लीला जग में है न्यारी
करता है तू मूषक की सवारीहैप्पी गणेश चतुर्थी
15) Ganpati Cute Shayari in Hindi
सबसे ज्यादा मोदक हाथ में इनके होता है,
भांति – भांति के छप्पन भोग पर मोदक ही इनको भाता है।
आकर्षक और खाने में स्वादिष्ट, लड्डू लाखों में एक है,
खाते इनको भर – पेट गजानन, इसलिए मोदक श्रेष्ठ है।
16) Ganesh Aashirvaad Wishes in Hindi
जितने दिन चले मेरी साँस,
बस सिर्फ यही है मेरी आस,
आप को मिलता रहे गणेशजी का आशीर्वाद
और सदा खुश रहे आप,हैप्पी गणेश चतुर्थी
17) Mangal Kaari Ganesh Chaturthi Msg
जिसके बिना शुभ काम है अधूरा,
जो है सबसे मंगल कारी,
और है वो रिद्धि सिद्धि के स्वामी,
आया है उनका पर्व मिल के सब, मनाओ खुशहालीहैप्पी गणेश चतुर्थी
18) Ganesh Pujaa Quotes in Hindi
प्रथम होते है सब शुभ कार्य में,
ऐसे है हमारे विघ्न हरता,
आओ मिल कर करे पूजा इनकी,
ताकि हरले दुःख भरदे सुख,
ऐसे है हमारे सुख करता
19) Ganesh Aashirvaad Shayari in Hindi
जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,
जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,
जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है,
ऐसे मेरे देव श्री गणेशा को प्रणाम।
20) Ganpati Sms in Hindi
गणेश जी से आपको नूर मिले,
खुशियाँ आपको भरपूर मिले,
कोई कभी ना आए परेशानी,
सुख आपको जीवन में संपूर्ण मिले।
21) Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में,
विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दे अर्पण।
22) Ganpati Sms in Hindi
गणपति बप्पा की कृपा अपरम्पार है,
भक्तो का होता उद्धार है,
करते जो भक्ति भाव से पूजा,
होता उनका बेड़ा पार है।
23) Cute Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
रूप हे कितना निराला
चेहरा भी कितना भोला भाला
मोदक उनको बहुत है भाते
बड़े प्यार और चाव से खाते
सवारी बने हैं जिसकी मूषक
वो है देवों में देव हमारे
24) Ganpati Aashirvaad Shayari in Hindi
गणपति बप्पा आये है,
खुशियाँ साथ लाये है,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के गीत गाये है।
25) Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
सुखकर्ता बन सुख देने वाले
दुखहर्ता बन दुख हरने वाले
मूषक की सवारी करने वाले
मोदक लड्डू का भोग लेने वाले
विघ्नहर्ता जैसे अनेको नाम वाले
आ गए बप्पा कष्टो को हरने वाले
Also visit – Ganesh Chaturthi Status & Quotes for Whatsapp
Reply