इस साल नवरात्रि का पावन त्यौहार 22 मार्च 2023 को मनाया जाएगा। पहले दिन कलश स्थापना की जाती है। इस दिन मां दुर्गा की घरों में स्थापना की जाएगी। नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। लोग मां दुर्गा की पूजा और आराधना करते हैं। नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। नवरात्रि के हर दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के साथ ही इस पर्व की खुशी में लोग अपनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। यदि आप भी नवरात्रि के शुभ अवसर पर शुभकामना सन्देश अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आएं हैं Happy Navratri Wishes in Hindi, Happy Navratri Shayari in Hindi नवरात्रि के खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं ताकि आपके साथ उन्हें भी माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त हो सकें।
Happy Navratri Wishes in Hindi with Maa Durga Images

Happy Navratri Shayari Image
Happy Navratri Wishes in Hindi
1) Happy Navratri Wishes In Hindi Fonts
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैंशुभ नवरात्री
2) Happy Navratri Sms in Hindi
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।शुभ नवरात्री
3) हैप्पी नवरात्री शायरी सन्देश हिंदी में
नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं। शुभ नवरात्रि।
4) Happy Navratri Shayari in Hindi
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँशुभ नवरात्री
5) हैप्पी नवरात्री स्टेटस
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
6) Navratri Msg in Hindi Font
माँ दुर्गे, माँ अंबे,
माँ जगदांबे, माँ भवानी,
माँ शीतला, माँ वैष्णाओ,
माँ चंडी, माता रानी
मेरी और आपकी
मनोकामना पूरी करे!! जय माता दी !!
7) माँ दुर्गा शायरी हिंदी में
जब जब याद किया तुझे ए माँ
तूने आँचल में अपने आसरा दिया।
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।
8) माता रानी हिंदी शायरी
माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं।
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं।
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं।




Happy Navratri Wishes in Hindi
9) Navratri Shubhkamna Shayari
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।शुभ नवरात्रि
10) Happy Navratri Sms Shayari
दुर्गा अष्टमी के रूप में क्या मांगू मैं माँ से
मुझे हैं सब कुछ मिला
अरे खुशकिस्मत हूँ मैं
जो मुझे दुर्गा अष्टमी के रूप मैं,
माँ दुर्गा की आराधना करने का मौका मिला
11) Happy Navratra Sms in Hindi
शेरो वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते हैं,
शरण में ले लिए जाते हैं..!!Jai Mata Di!
12) Maa Durga Sms in Hindi Language
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरीHappy Durga Ashtami
13) Happy Navratri Messages in Hindi
क्या हैं पापी क्या हैं घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता हैं चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी हैं जाते..!!!!Happy Navaratri
14) Navratri Special Shayari in Hindi
इस दुर्गा पूजा पर
आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
दुनिया उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ दुर्गा का आगमन होHappy Durga Pooja
15) Happy Navratri Sms Hindi
चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
Check this – Happy Navratri Sms in Hindi & English




Maa Durga Shubh Navratri Image
16) Jai Mata Di Shayari in Hindi Language
माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”
17) Mata Ki Shayari in Hindi Wordings
सजा दरबार हैं और एक ज्योति जगमगाई हैं
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का
नसीब जागेगा जागरण में आने वालो का
वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्करायी हैंHappy Navaratri 2023
18) Shubh Navratri Wishes in Hindi
इन आँखों से सदा माँ को देखु,
इन कानो से माँ को सुनु,
ये हाथ माँ के चरणों की धूल को सदा छुए
ये पाँव सदा माँ के दरबार को ही जाये,
सदा माँ का बेटा बना रहु
माँ हर साल नवरात्र पे मिलने आये
Happy Navratri
19) Navratri Hindi Sms
नवरात्री के इस पावन पर्व पर
माँ नैना देवी आप के नैनो की रक्षा करे
माँ चिंतपूर्णी आप की सभी चिंता दूर करे,
माँ कामना देवी आपकी सभी मनोकामना पूरी करेHappy Navratri
20) Jai Mata Di Wishes in Hindi Fonts
जय माँ जगदम्बे,
जय माँ भवानी,
जय माँ शीतला,
जय माँ वैष्णो,
जय माँ चंडी,
माता रानी मेरी और
आपकी मनोकामना पूरी करे…
जय माता दी!
21) Navratri Shubhkamna Message in Hindi
खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो,
जीवन में कोई मुसीबत आए भी तो,
आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो..
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं!




Maa Durga Quotes Image
22) Durga Puja Wishes in Hindi
मां दुर्गा आपको बल, बुद्धि, सुख,
ऐश्वर्या और संपन्नता प्रदान करें
जय माता दी
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!!
23) Happy Navratri Message in Hindi
माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तों को
नवरात्रि की शुभकामनायें
24) Happy Navratri Sms in Hindi
लाल चुनरी से सजी है माँ मेरी
और नवरात्रि का माहौल है
जय माता की, जय माता की
दर दर पे माँ के नाम का शोर है
हैप्पी नवरात्रि
25) माता रानी आशीर्वाद हिंदी शायरी
जहाँ जहाँ कदम पड़े वहां फूल खिलें
जहाँ जहाँ माता रानी आये वहां सब को खुशियां मिलें
इस नवरात्रि माता करे आप पर कृपा
और आपको खूब सुख संपत्ति मिले




Happy Navratri Sms in Hindi with Maa Durga Image
26) Happy Navratri wishes in Hindi
माँ का पर्व आता है
हज़ारों खुशियां लाता है
इस बार माँ आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है
शुभ नवरात्रि
27) Happy Navratri Special Shayari in Hindi
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी
28) माता रानी आशीर्वाद हिंदी शायरी
माता रानी वरदान ना देना हमे !!
बस थोडा सा प्यार देना हमे !!
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!शुभ नवरात्रि
29) Happy Navratri Shubhkamna Shayari
मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,
मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।
नवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
30) Happy Navratri Shayari in Hindi
कुमकुम भरे क़दमों से
आए माँ दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
यही है माँ दुर्गा से पुकार
Also See – Happy Navratri Status & Quotes in Hindi & English
Reply