Happy Rakhi Shayari Special Sms Wishes Msg

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के जीवन में बहुत महत्व रखता है। भाई और बहन के लिए रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ख़ास होता हैं। इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांध कर भाई के प्रति अपने प्यार को जताती हैं और भाई भी उन्हें उपहार देकर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। रक्षा बंधन का यह त्योहार भाई बहन के जीवन में प्यार के साथ – साथ खुशियों को बढ़ाने वाला होता हैं। बहनों को रक्षाबंधन के इस दिन का कई समय से इंतजार रहता हैं इस दिन बहने भाइयों का तिलक करके उन्हें राखी बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना करती हैं। रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई बहन के अनोखे प्यार का बंधन होता हैं। इस पोस्ट में हम आपके लिए लाएं हैं रक्षाबंधन स्पेशल शायरी इन हिंदी, Raksha Bandhan Shayari in Hindi For Brother & Sister. आप इन्हे अपने भाई बहन के साथ शेयर कर सकतें हैं और अपने इस प्यार भरे रिश्तें को और भी ज्यादा मजबूत कर सकतें हैं।

Happy Rakhi Special Sms | Raksha Bandhan Shayari for Wishes Msg with Image

Happy Rakhi Shayari
Happy Rakhi Shayari in Hindi and Rakhi Wishes in English, Msg, SMS for Brother Sister

1)

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।

 

2)

कभी लगती है दादी अम्मा
तो कभी डांटती जैसे हो मेरी मम्मा
कभी गुस्सा हो रूठ जाती
तो कभी प्यार से पास बुलाती
कभी टप टप आंसू बहाती
तो कभी मंद मंद ही मुस्काती।
दिल की बड़ी ही नेक है, सच कहूँ
तो मेरी बहना लाखों में एक है।

 

3)

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!

Happy Raksha Bandhan 2022

 

4)

A bond of togetherness…
It’s a thread that binds..
Our lives and hearts..
Happy Raksha Bandhan…

 

5)

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

Happy Rakhi Sister

 

 


 

 

6)

You are not only my sister,
But my best friend I could ever have,
We have been through a lot together,
And I hope there are more good ones to come

Wish You Happy Rakhi 2022

 

7)

राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा
ढेर सारा स्नेह और ढेर सारा प्यार,
और असीम लाड-दुलार……!!!
राखी पर दू यही आशीष,
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार..!!

Happy Raksha Bandhan Bhaiya

 

8)

चन्दन की डोरी
फूलों का हार,
आया सावन का महीना
और राखी का त्यौहार
जिसमे है झलकता
भाई-बहन का प्यार

Happy Raksha Bandhan

 

9)

देखो इस राखी की ताकत को
जो भाई किसी के आगे नहीं झुकता है
वो भी झुकता है, अपनी बहन के आगे

हैप्पी रक्षा बंधन 2022

 

10)

भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है,
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है,
मेरी तो रब से यही दुआ है
सभी भाई-बहन में प्यार बना रहें
और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिश ना करें

 

11)

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan

 

12)

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन

 

13)

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

14)

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

 

15)

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

 

16)

भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है।

 

17)

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

 

18)

राखी लेकर आए,
आपके जीवन में खुशियाँ हजार।
रिश्तों में मिठास घोल जाए,
ये भाई-बहन का प्यार।
Happy Raksha Bandhan.

 

19)

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan

 

20)

आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!

 


Go for – 2 Line Whatsapp Status on Raksha Bandhan


 

 

Leave a Reply