Indian Independence Day Hindi Quotes & Hindi Status

Today we will reveal to you the very best collection of Happy 76th Independence Day Hindi Quotes & Status. Independence Day Quotes in Hindi and 15th August Status in Hindi are an act of expressing your wishing desire for your country using social media like FB and WhatsApp, As we know that this year India is going to celebrate 76th Independence Day on 15th August 2022. On this day India got freedom from British rule after long years of slavery. It has been declared as the National and Gazetted Holiday all across India in order to independently commemorate the independence of the country from the British Empire on 15th of August in 1947. On this special occasion here we are showing some Inspirational Desh Bhakti Quotes in Hindi Fonts about Soldiers & Indian Fighters, 15th August Status for Whatsapp, I Love My India Quotes, आज़ादी के स्टेटस, Swatantrata Diwas Motivational Independence Day Thoughts about, Tiranga Status on National Flag & Hindustan, 2 Line Patriotic Attitude Status in Hindi Words by Indian Soldiers and Army, Short Indian Patriotic Quotes in Hindi Characters with Images. Happy Independence Day 2022 🙂

Happy Indian Independence Day Hindi Quotes & Desh Bhakti Status

independence day quotes image in hindi
Independence Day Quotes Image in Hindi for Greeting

 

Happy Independence Day Quotes in Hindi Language

 

विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है. – जॉन ऍफ़ केनेडी

 

हीरो वह होता है जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है. – बौब डाइलेन

 

भारत की विविधता, एकता और अखंडता ही इसकी पहचान हैं.

 

देश भक्ति जुबान से सब करते हैं पर असली हीरो वो होता हैं जो अपने कर्म से देशभक्ति करता हैं.

 

देश के लिए शहीद हो जाना देशभक्ति का शिखर हैं.

 

देश से बड़ा कोई दूजा धर्म नहीं है, देश भक्ति से बड़ा दूजा कोई कर्म नहीं है।

 

देशभक्त ही जननी का सच्चा पुत्र है. – जयशंकर प्रसाद

 

देश की सेवा करने में जो मिठास है, वह और किसी चीज में नहीं है. – सरदार पटेल

 

हमारा दृष्टिकोण विशाल होना चाहिए. हमें ऐसा लगना चाहिए कि समूचा भारतवर्ष हमारा घर है. – हेडगेवार

 

देश के प्रति होने वाली निष्ठा, विश्वास या श्रद्धा देश-भक्ति है. – तनसुखराम गुप्त

 

देश के प्रति वफादारी हमेशा, सरकार के प्रति वफादारी है, जब वो इसकी हकदार हो.-मार्क ट्वेन

 

“देशभक्ति एक तात्कालिक प्रतिक्रिया है जो युद्ध शुरू होने पर ख़तम हो जाती है।”

 

“सच्ची देशभक्ति कहीं और से अधिक अपने ही देश में हो रहे अन्याय से घृणा करती है।”

 

जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता. – अब्राहम लिंकन

 

दिखावटी देशभक्ति के पाखण्ड से बचिए – जार्ज वाशिंगटन

 

स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है . इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं – जॉर्ज बर्नार्ड शॉ

 

ज़रुरत तब तक अंधी होती है जब तक उसे होश न आ जाये . आज़ादी ज़रुरत की चेतना होती है – कार्ल मार्क्स

 

जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है. – महात्मा गाँधी

 

जिम्मेदारी की जड़े और स्वतंत्रता के पंख, ये ही दो उपहार आप अपने बच्चो को दे सकते हैं

 

यह मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है, यह पूछो की तुमने वतन के लिये क्या किया है ?

 

जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये.

 

किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता.वह जीवन है.भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा? – महात्मा गाँधी

 

हिंसक तरीकों से हिंसक स्वतंत्रता मिलेगी. यह दुनिया के लिए और खुद भारत के लिए एक गंभीर खतरा होगा. – महात्मा गाँधी

 

स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों के कारण हमें सही स्वतंत्रता नहीं मिली – अन्ना हज़ारे

 

सभी महान चीजें बड़ी सरल होती हैं, और कईयों को हम बस एक शब्द में व्यक्त कर सकते हैं: स्वतंत्रता, न्याय, सम्मान, कर्तव्य, दया, आशा. – विंस्टन चर्चिल

 

ईश्वर की कृपा से हमारे देश में तीन बेहद कीमती चीजें उपलब्ध हैं: भाषण की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता, और इनमे से किसी का भी प्रयोग ना करने का विवेक. – मार्क ट्वैन

 


Also Visit – Inspirational 15th August Shayari & Messages in Hindi


 

 

independence day status image in hindi of azad
Independence Day Status Image in Hindi

 

2 Line Happy Independence Day Status in Hindi for WhatsApp & Facebook

 

इस देश के लिए शहीद होना कबूल है मुझे,
क्योंकि अखंड भारत बनाने का जूनून है मुझे।

 

अपनी आज़ादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही

 

वतन की मोहब्बत हम में खुद को तपाये बैठे है,
हम मरेंगे तो वतन के लिए ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।

 

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।

 

लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू के हर एक कतरे से इंकलाब लाएगा।

 

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए तो मेरा भारत सबसे महान है।

 

मरने का हमें कोई गम नही लेकिन… ये खुदा,
जिस मिट्टी में मिलूँ वो मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

 

आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं !
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!

 

चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो

 

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है

 

आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं !
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!

 

देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें

 

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा है
वो देश हमारा है, वो देश हमारा है

 

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को ।

 

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है ।

 

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं ।

 

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान ।

 

कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए ।

 

भारत की फिजाओ को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा ।

 

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

 

जिक्र अगर हीरो का होगा
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

 

शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे ।

 

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं ।

 

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम ।

 

फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,
कि जो शहीदों का बहा वो खून, मेरी नींद के लिए था ।

 

फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं ।

 

चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए ।

 

दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”,
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान ।

 

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं ।

 

“सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से ।

 

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया ।

 

मैं जला हुआ राख नही, अमर दीप हूँ,
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ!!

 

शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो!!

 

हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाड़ना भी.
हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी!!

 

“जो पूरी रात जागता है, जरूरी नहीं कि वह सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला सैनिक भी हो सकता है  !!

 

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी !!

 

लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा!!

 

तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं !!

 

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है !!

 

भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान!!

 

Dil hamare ek hain, ek hain hamari jaan,
Hindustan hamara hai hum hai iski shaan

 

हर तूफान को मोड़ दे जो हिन्दोस्तान से टकराए
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा उंचा ही लहराए |

 

Na poocho jamane ko, ki kya humari kahani hain,
Humari pehchaan to sirf ye h ki hum Hindustani h

 

ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं

 

Bulbul ko gul mubarak, gul ko chaman mubaraq
Hamko to apna pyara, Bharat vatan mubaraq !!

 

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

 

Teri yaad saath hain kisi se kahoon ya na kahoo
Jo dil ki baat hai tu mere watan mere dil ke paas hai

 

Ab bhi jiska khoon na khola khoon nahi wo pani hai
Jo desh ke kaam na aaye wo bekaar jawani hain…!!!

 

उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ…!!!

 

Sarfaroshi ki tamanna ab hamare dil me hai,
Dekhna hain jor kitna, baju-e-qatil mein hain!!

 

Shidon ki majaaron par lagenge har varsh yeh mele
Watan par marne vaale ka aakhir yhi nishaa hoga.

 

Main iska Hanumaan hun, Yeh mera Ram hain
Chhati cheer kr dekhlo, Andr betha Hindustaan h.

 

Jo bhara nhi hai bhaavon se jishme behati rasdhaar nhi
Vo hriday nhi vo patthar hai jishme savdesh ka pyaar nhi.

 

Ishq toh karta hain har koyi Mehboob pe marta hain har koyi,
Kbhi watan ko mehbub bna kr deko Tujh pe marega har koyi!!!

 


Check This – Happy Independence Day Wishes in Hindi & English


 

Leave a Reply