हमारी जिंदगी में आशा यानी उम्मीद का होना जरुरी है। जब जीवन में कोई बड़ी मुसीबत आती है तो वो आशा या उम्मीद ही होती है जो हमें लड़ने का हौसला देती है। आशा ही जीवन है क्योंकि हमारी आशा ही हमें बताती है कि आने वाला कल बेहतर हो सकता है। जो आशावादी होतें हैं उन्हें उनके जीवन में कभी भी दुख नहीं मिलता। भविष्य के लिए ये आशाएं ही हमें जिन्दा रखती हैं। बिना आशा और भरोसे के कुछ भी करना संभव नही है। जो लोग आशा में विश्वास रखतें है उन्हें जिंदगी में सफलता प्राप्त होती हैं। आशा रखने से जीवन में आने वाली परेशानियों का सामना भी आसानी से किया जा सकता हैं। जीवन में आशा से ही अपने भविष्य को बेहतर किया जा सकता हैं। जीवन में आशा बनाए रखना जीवन की राह आसान कर देता है। हमारे जीवन में कितनी भी निराशा क्यों न हो हो हमें कभी भी आशा का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। आशा ही हैं जो हमें अपने जीवन में एक नया अवसर देती हैं। आशा ही हमारी जिंदगी में सकारात्मकता लेकर आती हैं। हमे जीवन में आगे बढ़ने के लिए और भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने मन में उम्मीद यानी आशा रखनी चाहिए और आने वाली मुसीबतों से नहीं घबराना चाहिए। इस पोस्ट में हमने आपके लिए Motivational Poem on Hope in Hindi on life and sucess, Inspirational Poem on Hope in Hindi, प्रस्तुत की हैं जिन्हे पढ़कर आप भी अपने मन में आशा और उम्मीद को जगा सकतें हैं और निराश न होकर जिंदगी में आगे बढ़ने का हौसला रख सकतें है। आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकतें हैं ताकि उन्हें भी आशावादी होने की प्रेरणा मिल सकें।
Motivational Poem on Hope in Hindi
1) आशा के दीप कविता हिंदी में
आशा का दीप जलाये रखना।
मुस्कुराते हुए जिंदगी में आगे बढ़ना।
बिन आशा होता जीवन फीका।।
उम्मीद से ही मानव है जीता।।
हौसला व उम्मीद को बनाये रखना।
मन में उत्साह का दीप जलाये रखना।।
जिंदगी में राहों को सजाये रखना।
बस यूँ ही सपना सदा सजाये रखना।।
जीवन ज्योति को प्रखर बनाना है।
सुगन्ध फूलों की से तो जमाना है।।
मन में अनुराग का अंकुर बोना है।
मन मिसाल खुशियों को लहराना है।।
2) उम्मीदों पर हिंदी कविता
तितलियों से पर निकलने लगे हैं, मेरी उम्मीदों के
देख पाता हूँ मैं अब, इस क्षितिज के पार भी।
रंगों से भरे जो यह मेरे पंख हैं,
जिंदगी के खट्टे-मीठे रंगों से हैं इनको रंगा।
पंख कितने ही हों छोटे
इससे नहीं अब कोई वास्ता।
उड़ने का हुनर है मुझमें
मंजिल मिलेगी, यह मुझे उम्मीद है।
उम्मीदों ने भरा है मुझमे
कुछ कर गुजरने का हौसला।
राह कोई भी हो,
कर ही लूँगा एक दिन फतह।
तितलियों से पर निकलने लगे हैं, मेरी उम्मीदों के
देख पाता हूँ मैं अब, इस क्षितिज के पार भी।
3) Inspirational Poem on Hope in Hindi
कभी दुखी हो जाओ गर, नहीं होना पर तुम कभी निराश।
उदय सूर्य निश्चित है , चाहे कितना भी हो कृष्ण आकाश।।
तिमिर मेघ को भेद करने, एक किरण रवि की काफ़ी है।
अँधकार का नहीं वजूद, इक लौ दीपक की साक्षी है।।
अमर धन है अपनी आशा, जलता रहने दो इसका प्रकाश।
बुझने मत देना इस दीप्ती को, बिन उम्मीद नर इक ज़िंदा लाश।।
हिम्मत रख खुद में थोड़ी सी, खोना धैर्य कभी न तू।
अधीन होकर हताशा के, हार मान लटकाना मत मुँह।।
आज का दिन नहीं था अच्छा, होगा कल फिर आज से बेहतर।
नया सवेरा साथ अपने, लाएगा कल नए अवसर।।
संजोकर ‘मानस’ आत्मविश्वास, बाँधे रख साहस और आस।
साध विजय का संकल्प , और नव-तैजस से कर पुनः प्रयास।।
4) छोटी सी आशा पर हिंदी कविता
छोटी सी आशा है जिंदगी में ,
सब कुछ मिल जाए राहों में ।
मैं उस मंजिल को पाऊं,
जो देखती हूं ,
मैं हर सपनों में ।
हार नहीं मानूंगी,
चाहे कितने ही कांटे आए रास्तों में।
उनसे भी लड़ने की शक्ति मिलेंगी मुझे,
इतनी भक्ति है ,
मेरी भगवान में ।
बदले जमाना,
मैं ना बदलूंगी कभी,
ऐसा असर हो दुआओं में ।
5) उम्मीद की एक किरण कविता हिंदी में
उम्मीद की एक किरण झिलमिलाती है
वहीं किरण लौ फिर मसाल बन
जीवन को जगमगाती है
हे मानव हिम्मत ना हार
समस्या करे प्रहार पर प्रहार
खुशियां कदम चूमेगी तेरी
लक्ष्य पर नजर तू डाल
हर समस्या का समाधान
उसके आसपास ही होता है
हर दिन के बाद रात
रात के बाद सवेरा होता है
जीत हार तो जीवन में
धूप-छांव की तरह होता है
हार सबक सिखा जाता है
और जीत नई राह दिखा जाती है
6) उम्मीद का दामन कविता हिंदी में
मन में कोलाहल है शोर है
जाने कैसा ये दौर है
हर तरफ लाचारी सी छायी है
फिर भी, उम्मीद का दामन थामे रहना
अभी लड़नी एक लड़ाई है …
बिना कोई हथियार लिए
एक युद्ध निरंतर जारी है
सब अपने ही घर पे बैठें
बस इसमें ही समझदारी है
राजा हो या रंक
सबकी ही जान पे बन आयी है
फिर भी, उम्मीद का दामन थामे रहना
अभी लड़नी एक लड़ाई है …
ये सफ़र तुम्हें सारी उमर
याद रहेगा
कोई बीच भँवर में छोड़ गया
और कोई किनारे तक साथ रहेगा
समय बहुत बलवान है भैया
इसने अपनों की अपनों से
सही पहचान करायी है
फिर भी, उम्मीद का दामन थामे रहना
अभी लड़नी एक लड़ाई है …
चहू ओर अँधेरा बरपाया है
कोई बंधन मुक्त हो विलीन हुआ
उस ईश्वर में
और कोई नए बंधन में बंधने
आया है
अपना कर्म है चलते रहना
बहुत कठिन परीक्षा आयी है
फिर भी, उम्मीद का दामन थामे रहना
अभी लड़नी एक लड़ाई है …
7) Inspirational Poem on Hope in Hindi
हर पल है जिंदगी का उम्मीदों से भरा,
हर पल को बाहों में अपनी भरा करो,
किस्तों में मत जिया करो।
सपनों का है ऊंचा आसमान,
उड़ान लंबी भरा करो,
गिर जाओ तुम कभी,
फिर से खुद उठा करो।
हर दिन में एक पूरी उम्र,
जी भर के तुम जिया करो,
किस्तों में मत जिया करो।
आए जो गम के बादल कभी,
हौसला तुम रखा करो,
हो चाहे मुश्किल कई,
मुस्कान तुम बिखेरा करो।
हिम्मत से अपनी तुम,
वक्त की करवट बदला करो,
जिंदा हो जब तक तुम,
जिंदगी का साथ ना छोड़ा करो,
किस्तों में मत जिया करो।
थोड़ा पाने की चाह में,
सब कुछ अपना ना खोया करो,
औरों की सुनते हो
कुछ अपने मन की भी किया करो,
लगा के अपनों को गले गैरों के संग भी हंसा करो,
किस्तों में मत जिया करो।
मिले जहां जब भी जो खुशी,
फैला के दामन बटोरा करो,
जीने का हो अगर नशा,
हर घूंट में जिंदगी को पिया करो,
किस्तों में मत जिया करो।
-विनोद तांबी
8) उम्मीद पर प्रेरणादायक हिंदी कविता
कुछ भी हो सकता है
आसमान के नीचे
इस पल धूप तो
अगले पल हैं छांव
ऐ मुसाफिर
मायूस ना हो तुम
कल शायद
एक नई उम्मीद की किरण
चमके तुम्हारी जिंदगी में
चीरता हुआ उस अँधियारे को
जो कभी तुम्हारी जिंदगी का
हिस्सा बनना चाहता था
ऐ मुसाफिर चलता रह
कुछ भी हो सकता है
आसमान के नीचे
उम्मीद न छोड़ ऐ मुसाफिर
कामियाबी दूर नहीं तुमसे
कुछ भी हो सकता हैं
आसमान के नीचे
9) आशा जरूरी हैं हिंदी कविता
आशा है एक माँ को उसका बेटा
जिंदगी मे सफल हो जायेगा
आशा है एक पिता को उसका बेटा
जिम्मेदारीयों को अपनायेगा
आशा है इंसान को उसके
सपने पूरे हो जायेगे
आशा है जीव -जंतुओ को उन्हें
आज कुछ अच्छा खाने को मिल जायेगा
आशा है एक गरीब किसान को
उसकी फसल इस बार अच्छी होंगी
आशा है बंजर धरती को उस पे
एक दिन पानी जमकर बरसेगा
आशा है उसी धरती पर पड़े बीज को वो भी
एक दिन पेड़ बनकर हवा मे लहरायेगा
आशा जरुरी है जिंदगी मे
निराशाओ को मिटाने के लिए
मेहनत जरुरी है जीवन मे
इन आशाओ को पाने के लिए
10) Inspirational Poem on Hope in Hindi
निराशा से भरे मन को
हम सबको खाली करना होगा
उस खाली पड़े मन मे
हमें आशाओ को भरना होगा
आज हमारा नही हे तो
कल को हमें अपना करना होगा
जीवन मे आये संकट से
हमें अब नही डरना होगा
इस अंधकार रूपी जीवन मे
हमें दीपक बनकर जलना होगा
सच्चाई के रास्ते मे हमें आगे बढ़ना होगा
बुराई बुलाएगी हमें अपनी ओर
हमें उसे अनदेखा करना होगा
निराशा से भरे सागर मे
हमें हिम्मत रखकर तैराना होगा
जीवन मे आयेगी बहुत कठिनाईया
हमें उनके सामने नही झुकना है
इन कठिनाइयों का हल ढूढ़ कर
हमें जीवन मे आगे बढ़ना है |
Also visit – Poem on Nature in Hindi
Reply