Poem on New Year in Hindi

नया साल हम सबके लिए नई उम्मीद और उत्साह लेकर आता है। नया साल जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। चाहे वह बच्चे हों या फिर बड़े हों, हर कोई नए साल के आागमन का इंतजार करता है। हर कोई अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाता है। नया साल मनाने के पीछे यह माना गया है कि अगर साल का पहला दिन जोश, उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए, तो साल भर इसी उत्साह और खुशियों के साथ ही बीतेगा। हम सबको नव वर्ष के आने का इंतज़ार बड़ा बेसब्री से होता है। इस दिन को हम लोग त्यौहार के रूप में भी मनाते है। लोग नए साल में अच्छी यादों के साथ नया साल मानते हैं और बुरी यादों को पुराने साल के साथ छोड़ देते है। कुछ लोग नए साल पर नया करने का संकल्प लेते हैं और उन्हें निभाने का वादा भी करते है। नए साल के अवसर पर हम सभी अपने दोस्तों, और रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामना देतें हैं। इस पोस्ट में हमने आपके लिए Poem on New Year in Hindi, Inspirational New Year Poem in Hindi, नए साल के स्वागत पर हिंदी पोयम्स प्रस्तुत की हैं ये पोयम्स आपमें एक नया जोश और उमंग भर देगी जो आपके अंदर नए साल में कुछ नया करने का उत्साह पैदा करेंगी। नए साल में एक नयी शुरूआत का जूनून जगायेंगी। इन पोयम्स को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकतें हैं।

 

Inspirational Poem on New Year in Hindi

New Year Poems in Hindi

 

1. नव वर्ष पर प्रेरणादायक हिंदी कविता 

नया साल है नयी उमंग,
नयी आस है जीवन में,
नयी सोच है नयी तरंगे,
नयी प्यास है जीवन में,
करना है कुछ नया नया अब,
नयी बहार है जीवन में,
सपने को सच करना है,
नयी चाह है जीवन में,
करना है कुछ खुदा से वादा,
प्रगति करनी है जीवन में,
बीते पल में जो मिली निराशा,
भुलाना है उसे जीवन में,
भले जीवन हो काँटों जैसा,
फूल,बिछाना है जीवन में,
दिल में संकल्प तू लेके देख,
सफलता मिलेगी जिंदगी में,
कठिन परिश्रम करके देख,
मुकाम मिलेगा जीवन में,
नव वर्ष की नयी प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में।

 

2. नए साल के स्वागत पर हिंदी कविता 

अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा
है उल्लासित फिर जग सारा
नई डगर है नया सवेरा, खुशियों से भरा नज़ारा
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा….

ओस सुबह की है फिर चमकी, बिखरा करके छ्टा निराली
चेहरे दमके बगियाँ महकी, घर घर होली और दीवाली
फिर खिलकर फूल सतरंगे, हो प्रतिबिंबित तब सरिता में
प्रकृति को क्या खूब सँवारा…..
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा….

हो उत्साहित गोरन्वित हम, लिए सोच में वही नयापन
निकल पड़े कुछ कर पाने को, नई दिशाएँ दर्शाने को
कर पाऊँ हर सपने को सच, जो तुम थामो हाथ हमारा….
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा….

 

3. नववर्ष मुबारक कविता हिंदी में

सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष

अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष

सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष।

 

4. Poem on New Year in Hindi 

मंगल दीप जलें अम्बर में
मंगलमय सारा संसार
आशाओं के गीत सुनाता
नव वर्ष आया है द्वार

स्वर्ण रश्मियाँ बाँध लड़ी
ऊषा प्राची द्वार खड़ी
केसर घोल रहा है सूरज
अभिनन्दन की नवल घड़ी
चन्दन मिश्रित चले बयार
नव वर्ष आया है द्वार

प्रेम के दीपक नेह की बाती
आँगन दीप जलाएँ साथी
बदली की बूँदों से घुल मिल
नेह सुमन लिख भेजें पाती
खुशियों के बाँटें उपहार
नव वर्ष आया है द्वार

नव निष्ठा नव संकल्पों के
संग रहेंगे नव अनुष्ठान
पर्वत जैसा अडिग भरोसा
धरती जैसा धीर महान
सुख सपने होंगे साकार
नव वर्ष आया है द्वार

 


Click for- Happy New Year Wishes & Messages


 

5. नववर्ष के आगमन पर हिंदी कविता 

नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं

सहज सरल मन से
सब को गले लगाए

उंच नीच भेद भाव के
अंतर को मिटाएं

नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं

शिक्षा का उजियारा हम
घर घर पहुंचाएं

पर्यावरण की चिंता करे
पेड़ फिर लगाए

नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं

स्वच्छता अभियान को
समझें समझाएं

योग प्राणायाम कर स्वस्थ
हम हो जाएं

नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं

देश प्रेम का जज्बा सभी
जन मन में लाएं

माँ भारती के चरणों में
शीश सब झुकाएं

नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं

 

6. नववर्ष मंगलमय हो कविता हिंदी में

नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन ज़िंदगी और सरल हो

अनसुलझी जो रही पहेली
अब शायद उसका भी हल हो

जो चलता है वक्त देखकर
आगे जाकर वही सफल हो

नए वर्ष का उगता सूरज
सबके लिए सुनहरा पल हो

समय हमारा साथ सदा दे
कुछ ऐसी आगे हलचल हो

सुख के चौक पुरें हर द्वारे
सुखमय आँगन का हर पल हो
सभी के लिए ये नया साल मंगलमय हो

 

7. नए साल के स्वागत पर हिंदी कविता 

नये वर्ष का करें सभी हम,
मिलकर सारे ऐसा स्वागत,
भूल सारे वैर भाव हम,
मन में हो प्रीती की चाहत.
नहीं किसी का बुरा करें हम,
सीखें मानवता से रहना,
सच्ची -मीठी वाणी बोलें,
कटुवचन न कभी कहना!
नये -नए संकल्प करें हम
अब है आगे हमको बढ़ना,
भूखे -प्यासे दीन -दुखी की ,
आगे बढ़ कर सेवा करना.
सबके लिए हो मंगलमय इस,
नए वर्ष का इक -इक पल,
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो,
सबके लिए हो उज्जवल कल.

 


Check this – Happy New Year Status


 

8. Short Poem on New Year in Hindi 

भूल कर बीती बातों को,
एक नए मुकाम को पाना है,
नए साल में हमको,
एक नया इतिहास बनाना है,
ऊपर उठना है अब हमको,
हौसला ये बनाना है,
रुकना नहीं है अब हमको,
आगे कदम बढ़ाना है,
नए साल में हमको,
एक नया इतिहास बनाना है।

 

9. नववर्ष पर हिंदी कविता

हर्षित और पुलकित है हृदय,
नव वर्ष की नव मंगल बेला है।
प्रकृति में भी नई बहार है आयी,
और इंद्रधनुषी-रंग फैला है।
मन में भी है नई उमंग और तरंग,
जैसे ख़ुशियों का कोई मेला है।
हँस मिलके सब नाचे गाए,
न आज कोई अकेला है।
हृदय में कोई रंज नही है,
अपनेपन का सब खेला है।
वर्ष में कितने त्यौहार है आते,
पर नव वर्ष का त्यौहार सबसे अलबेला है।

 

10. Inspirational Poem on New Year in Hindi 

नया सवेरा आएगा,
मन में हर्ष जगाएगा,
धुंधले बादल जो निराशा के,
जीवन से दूर भगाएगा।
ऐसा नववर्ष आएगा।

एक नई कहानी गढ़ने,
सपनों के नए मोती चुनने,
अधूरे सपनों को सवारनें,
जीवन की नव माला गूँथने।
फिर से नववर्ष आएगा।

जीवन की बगियाँ को महकाने,
ख़ुशियों के फूलों से सजाने,
प्रकृति की नई बहार लेकर,
फिर से जीवन को सजाएगा।
ऐसा नववर्ष आएगा।

बोली में मिठास घोलने,
हृदय के बंद द्वार खोलने,
दिलों को दिलों से जोड़ने,
प्रेम का एक नया संदेशा लाएगा।
फिर से नववर्ष आएगा।
– निधि अग्रवाल

 


Also visit- Motivational Poem on Hope in Hindi

 

Comments

comments

Reply

Leave a Reply