Raksha Bandhan Shayari

रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार को परिभाषित करने के लिए मनाया जाने वाला एक खूबसूरत त्यौहार है जिसमें सभी बहने अपने भाई को राखी बांधती है और भाई उन्हें उपहार देकर इस वादे को पक्का करते हैं कि जिंदगी भर वह उसके जीवन को प्रकृति से मिला एक उपहार बना देंगे. रक्षाबंधन पर हर भाई का अपनी बहन को दिया गया यही वादा होता है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह अपनी बहन का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे और उसके सुख दुख में हमेशा उसके साथ खड़े रहेंगे. इस पावन पर्व के दिन हर भाई की कलाई बहन की राखी को पुकारती है और हर बहन की राखी भाई की कलाई को, भाई बहन के खट्टे मीठे रिश्ते का अटूट बंधन इस पर्व पर निखर कर सामने आ जाता है. रात दिन भाई से झगड़ा करने वाली बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए मन्नतें मांगती है भाई की आरती उतारती है उसके माथे पर तिलक लगाती है और दुआ करती है कि उसके भाई के जीवन में कभी कोई तकलीफ ना आए और उसका भाई सूरज के समान परिवार को रोशन करें, भाई भी अपनी बहन के सर पर अपने आशीर्वाद का हाथ रखकर उसे सताते और चिढ़ाते हुए अपने उपहारों और आशीर्वाद से उसका दामन भर देता है. Best collection of Happy Raksha bandhan shayari in Hindi for brother sister with beautiful thoughts about rakhi festival.


Happy Raksha Bandhan Shayari about Bhai Behan

Raksha Bandhan Shayari
Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi with Beautiful Thoughts and Lines


(1)

एक धागे में बंधे हुए हैं बहन भाई के रिश्ते
एक आंगन में बडे हुए हैं इन दोनों के झगड़े,
भाई के दिल को बहना की आंखें पढ़ लेती हैं
इसीलिए भैया के दिल में बहना रहती है .

 हैप्पी रक्षाबंधन

 

(2)

भैया का वादा है कुछ हो, दूंगा तुझे सहारा
बहना का कहना है उसका भैया सबसे प्यारा,
जीवन के भव सागर में भैया मेरा बने किनारा
इसीलिए मां बाबू का भी भैया बना दुलारा.

रक्षाबंधन की शुभकामनाये  

 

(3)

रेशम के धागों से बहना ने बाँधा सच्चा स्नेह,
रक्षाबंधन वादों की परिभाषा है निसंदेह.

हैप्पी रक्षाबंधन

 

(4)


बांध के राखी, बहन के गौरव का भैया बना निशान,
भैया का यह अनुपम स्नेह ही बहनों का अभिमान.

रक्षाबंधन की शुभकामनाये  

 


(5)

देखकर भैया को मेरे चांद भी शरमा गया
भैया का प्यार देखकर इस तरह मैं खिल गई,
मेरी सारी ही मुसीबत, मिट्टी में जैसे मिल गई
लगता है कान्हा स्वयं मेरा भाई बन कर आ गया.

रक्षाबंधन शुभ हो

 

(6)

भैया मेरा अगर चांद है भाभी मेरी चांदनी
भैया है जीवन राग तो भाभी है मेरी रागनी,
भैया का साथ और भाभी ने हर ली हर कमी
थामकर भैया की बाहे देखो बहना उड़ चली.

रक्षाबंधन की शुभकामनाये 

 

 

(7)

बहना की मुस्कान के लिए सौ आंसू पी लूंगा
बहना के आराम के लिए मैं कांटों में जी लूंगा.

 हैप्पी रक्षाबंधन

 

(8)

बिन राखी के हर भाई का सारा गौरव झूठा है
बहन की मन्नत से , हर दुश्मन का सर टूटा है,
बिना दुआ के बहना की, भाग्य भाई का रूठा है
रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का मान अनूठा है.

रक्षाबंधन की शुभकामनाये  

 

(9)

रक्षाबंधन के अवसर पर अपने इस भैया का आना
बहना मेरी भूल न जाना, खुद को तन्हा कभी न पाना,
रेशम का धागा हाथ में रख बस एक अपनी झलक दिखाना
तुझ पर सारी खुशियां वारु जीवन तेरा हो खुशी खजाना.

रक्षाबंधन की शुभकामनाये  

 

(10)

मां बापू का प्यारा है भैया जान हमारा है
मुस्काता इसका चेहरा जैसे चांद सितारा है,
मेरी सारी खुशियों की मन्नत का अंजाम है वह
बहना के गर्व का जगमग करता नाम है वह.

रक्षाबंधन शुभ हो

 


(11)


देश की रक्षा को भैया ने अपनी जान लगा दी
भैया ने इस बहना की जग में शान बढ़ा दी,
नहीं रहा, अब हाथ ये सुना ,जब बंदूक उठा दी
भैया मेरे तुमने हर बहना की देखो लाज बचा दे.

रक्षाबंधन की शुभकामनाये 

 

(12)

हंसकर हाथों में राखी भैया मेरा इतरा रहा
भाई के उपहार पर रश्क मुझको आ रहा,
वादा किया है भाई ने ता उम्र का यह साथ है
सुख मेरे हैं और दुख में सर पर उसका हाथ है.

 

(13)

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्योहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है।

Raksha Bandhan ki shubhkamnaye

 

(14)

चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार!
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार!!

 


(15)

सारे जमाने में सबसे जुड़ा,
भाई बहन का प्यार होता है,
गंगा की तरह पावन निर्मल,
रेशम के धागों में विश्वास होता है।

Happy Raksha Bandhan

 

(16)

भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।

 


(17)

जब भी राखी का त्यौहार आता है,
भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है!
बांधती है बहना भइया को राखी,
भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

 

(18)

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भइया कहकर बुलाना!
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना!!
Happy Raksha Bandhan


(19)

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
रक्षाबंधन मुबारक हो

 

(20)

आया राखी का त्योहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बंधा
बहन ने भाई की कलाई पे प्यार
Happy Raksha Bandhan

 

(21)

दिल से दिल मिल गए,
राखी के दिन भाई बहन मिल गए।
हैप्पी रक्षा बंधन 2022

 

(22)

साथ पले और साथ बढ़े है,
खूब मिला बचपन मे प्यार
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
हैप्पी राखी

 

(23)

तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन

 

(24)

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी।

 

(25)


जितना मुझसे लड़ती है
उतना ही प्यार जताती है
रूठ जाऊं मैं जो कभी
मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती
वो परिवार का गहना है
मेरी कलाई पर बांधे राखी
वो मेरी प्यारी बहना है।

 


Visit – Raksha Bandhan Funny Hindi Status


 

 

FUNNY RAKHI SHAYRI

 

(1)

बहन हमारी छोटी है, पर बुद्धि से मोटी है
लगती तीखी मिर्ची पर वह सागर का मोती है
छोटी-छोटी बातों पर अपना धीरज खोती है
राखी पर लड्डू के कारण मुझसे पिट कर रोती है

 हैप्पी रक्षाबंधन

 

(2)

भैया मेरा बड़ा बहादुर, बस थोड़ा डरपोक है
मेरी राखी की शक्ति से, उसको थोड़ी होप है
कॉकरोच से डरता है वह, पर वादा करता रक्षा की
उसके डर की नई कहानी, जैसे डेली सोप है

शुभ हो

 

(3)

राखी बांधे गिफ्ट के लिए, हर दिन मुझसे लड़ती है
चॉकलेट की खातिर बहना सौ सौ बार झगड़ती है
पापा की वह बड़ी लाडली पर मम्मी से डरती है
मुझको पिटवाने की खातिर रोज कहानी गढ़ती है

 हैप्पी रक्षाबंधन

 

(4)

ओ बहना ओ बहना तेरा क्या कहना
तू पापा की गुड़िया मम्मी का गहना
इस रक्षाबंधन पर राखी के बदले तू
लड्डू ले मुझसे गिफ्ट मुझे तू दे देना

रक्षाबंधन, शुभ हो

 

(5)

किस की राखी सबसे सुंदर
किसे मिला उपहार बड़ा
सारी बहनों ने मिलकर,
भैया का बिल दिया बड़ा

 हैप्पी रक्षाबंधन

 

(6)

एक हाथ से राखी बांधे दूजा हाथ बढ़ाएं
मेरी छोटी सी बहना बिना गिफ्ट ना जाए
छोटे छोटे हाथों से माथे पर तिलक लगाए
मम्मी की गोदी में चढ़कर,मुझ पर रोब जताये

रक्षाबंधन शुभ हो    

 

(7)

मेरी बहना एक चिड़िया,
दूजे घर उड़ जाना है,
मुझको भैया होने का
हर एक फर्ज निभाना है,

रक्षाबंधन की शुभकामनाये

 

(8)

आती थी जाती थी,
हँसती थी, हँसाती थी
भागती थी, भगाती थी
बोलती थी, बुलवाती थी
पर आज पता चला की
वो मुझे राखी बाँधना चाहती थी
शुभ रक्षा–बंधन

 

(9)

हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं,
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षा बंधन” का डर दिखा जाती हैं.
शुभ रक्षा बंधन…

 

(10)


राखी का त्योहार था, राखी बंधवाने कोई भाई तैयार था
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो,
बहना बोली, कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो।

 

 


Read – Rakhi Status for Whatsapp

Leave a Reply