हमारी जिंदगी में शाम बहुत ख़ास होती हैं। दिन ढलने के बाद शाम का समय बहुत खूबसूरत होता हैं और यह समय और भी ख़ास तब बन जाता हैं जब हमारी मुलाकात उस इंसान से हो जिन्हे हम बहुत प्यार करतें हैं। जैसे ही शाम होने लगती हैं हमें अपने प्यार की याद आती हैं और उनके साथ वक्त बिताने का एहसास होने लगता हैं। हमें ऐसा लगता हैं जैसे शाम के इस खूबसूरत लम्हें को किसी ख़ास के साथ बिताया जाएं। अगर आपको भी शाम होने पर किसी ख़ास का इंतज़ार रहता हैं और उनकी याद आती हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Khubsurat Shaam 2 Line Status in Hindi,Mix feeling Romantic Shaam Shayari in Hindi for Someone, Suhani Shaam Shayari in Hindi, Haseen Shaam Shayari in Hindi ताकि आप भी इन स्टेटस और शाम शायरी के माध्यम से अपने उस खूबसूरत शाम के लम्हे को याद कर सकें।
Beautiful Shaam Shayari on Love
Check this – Cute Romantic Love Status
Romantic Shaam Shayari in Hindi for Lovers
चाँद सा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो,
मुझे ये शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो,
मुझे कैद कर लो अपने इश्क़ में या फिर,
मुझे इश्क़ करने की इज़ाज़त दे दो।
आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है.
वादा किया है मिलने ज़रूर आयेंगे!!
सच्चा प्यार बनकर वादा निभाएंगे!!
आप है तो हमें किस बात का गम,
इस शाम को आपके नाम पर सजाएंगे!!
ढलते शाम का वही एहसास है,
इस दिल में तेरे लिए जगह कुछ खास है,
तुम नहीं हो यहां ये मालूम है मुझे
लेकिन मेरा दिल कहता है जैसे तू यहीं कहीं पास है।
हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है,
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं,
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार,
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है।
शाम होते ही यह दिल उदास होता है,
सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है,
आप को बहुत याद करते है हम,
यादो का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है।
दिन गुज़र जाता है आपको सोच सोच कर,
आती है शाम दिन गुजर जाने के बाद,
कटती नहीं शाम की तन्हाईयाँ,
जाती नहीं तेरी याद तेरे जाने के बाद।
कभी शाम होने के बाद,
मेरे दिल में आकर देखना,
खयालों की महफ़िल सजी होती है,
और जिक्र सिर्फ तुम्हारा होता है।
काश ये शाम मोहब्बत की रुके ना
काश ये शाम कभी ढले ना
हो जाए आज दिल की सारी चाहते पूरी
और दिल की कोई चाहत बचे ना।
दिल से दिल की बस यही दुआ है,
आज फिर से हमको कुछ हुआ है,
शाम ढलते ही आती है याद आपकी,
लगता है प्यार आपसे ही हुआ है।
मेरी सुबह को तुम रोशनी दे दो,
मेरी शामो को तुम चांदनी दे दो,
मांगता हूं मैं तुमसे अपनी जिंदगी,
बस अपने क़दमों में मुझे पनाह दे दो।
प्यार में छलकता हुआ जाम हो तुम
फिजा में महकती हुई शाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हे हम यादे तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
Also visit – Good Morning Love Status in Hindi
2 Line Khubsurat Shaam Status in Hindi
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए,
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए !!
तेरी हर मुस्कान की सादगी छाई है,
आज की शाम आपके लिए सज धज के आई है
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
वही ज़िंदगी का सवाल आ गया
हम अपनी शाम को जब नज़र-ए-जाम करते हैं,
अदब से हमको सितारे सलाम करते है।
Sad Love Evening Status in Hindi
कई शाम गुजर गई कई राते गुजर गई
ना गुजरा तो सिर्फ एक लम्हा वो तेरे इंतजार का
सूरज के ढलने का सुबह से इंतजार रहता हे
मानो जैसे यह शाम आप को साथ लाने वाली हो।
तुम पूछ लेना सुबह से,न यकीन हो तो शाम से।
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
तेरे आने की उम्मीद और भी तड़पाती है
मेरी खिड़की पे जब शाम उतर आती है
See – Cute Love Quotes with Images for Her and Him
Reply