हम सभी की जिंदगी में मौसम का बहुत महत्व हैं। गर्मी और बारिश के बाद सर्दी का मौसम आता हैं। ठण्ड के इस मौसम की बात की जाये तो इसे हम शीत ऋतु के नाम से भी जानते हैं। सर्दी का यह मौसम भी हम सभी की जिंदगी में बहुत महत्व रखता हैं। सर्दी का मौसम बहुत सुहावना होता हैं और सभी को पसंद आता हैं खासकर लवर्स के लिए यह सर्दी का मौसम बहुत ही ख़ास होता हैं। जब यह ठंड का सुहाना मौसम आता है तो लवर्स के दिलों में नई उमंग होती हैं और उनकी ख़ुशी को शब्दों में बयान करना आसान नहीं होता हैं। सर्दी के मौसम की सर्द हवाएं हर एक प्रेमी के लिए मोहब्बत भरी होती हैं। ठण्ड के इस मौसम में हर प्रेमी और प्रेमिका अपने प्यार की यादो में खोये रहतें है। उन्हें सर्दी का यह प्यारा मौसम अपने प्यार के होने का एहसास कराता हैं। सर्दी के मौसम का अंदाज़ ठण्ड भरा होने के साथ लवर्स के लिए प्यार भरा होता हैं। ठण्ड के इस मौसम में हर एक लवर्स को ऐसा लगता हैं की सर्दी के मौसम में एक दूसरे का साथ मिल जाये और खूबसूरत पलों को एक दूसरे के साथ बिताया जायें। उन्हें इस सर्द मौसम में एक दूसरे का साथ बहुत अच्छा लगता हैं। ठण्ड का यह मौसम प्रेमी और प्रेमिका को एक दूसरे के साथ बिताये हुए खूबसूरत पलों की याद दिलाता हैं। यदि आप भी किसी खास से प्यार करतें हैं। और आपको भी ठण्ड का यह मौसम किसी की याद दिलाता हैं और आप उन प्यार भरे पलों की ख़ुशी को बयां नहीं कर पा रहें हैं तो इस पोस्ट में ठण्ड पर कुछ 2 Lines Thand Love Status, Thand Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend दिए गए हैं जिन्हे आप अपने लवर्स के साथ शेयर कर सकतें हैं और उन्हें ठण्ड के इस मौसम में प्यार का एहसास करवा सकतें हैं।
Thand Love Status and Shayari
2 Lines Thand Love Status
छूती है जब सर्द हवाएं मेरे तन को,
तो ना जाने क्यूँ एहसास तुम्हारा होता है !
मोहब्बत भरी हो जाती हैं फिजाएं
जब चलती है सर्द हवाएं
सर्द मौसम सिर्फ तेरे संग
इससे ज्यादा क्या मांगे हम।
शुरू हो जाती हैं मोहब्बत की बातें
कमाल कर जाती हैं ठंड भरी रातें
ये मौसम, ये सर्दी, ये ख़ामोशी, ये इश्क
कसम से हर एक ज़र्रे में सिर्फ तू ही नज़र आती है
मुझको एक रात में एक पल ऐसा चाहिए
सर्दी की हो बारिश और संग तेरा चाहिए
ठंड में जब महबूब की याद आती है,
बड़े मुश्किल से ये रातें काटी जाती है.
तुम वो सर्दी की हंसी धूप का मुखड़ा हो सनम
देखते ही रहते हैं जिसे प्यार से हम
Check this – Romantic Love Sms in Hindi
Thand Love Shayari in Hindi
थोड़ी जगह दे दे मुझे तेरे
पास कही रह जाऊं मैं
खामोशी तेरी सुनू और
इस सर्दी को भूल जाऊं मैं..!
इन सर्दियो में धूप
की चाहत रखता हूं
तुम्हे पता है मैं तुमसे
कितनी मोहब्बत करता हूं..!
मौसम-ए-इश्क है आशिक
महताब ढूंढते है हम तो सर्द
मौसम में बस आफताब ढूंढते है..!
इंतजार हैं हमे आपका
सर्दी तो एक बहाना हैं
हमसफ़र तो बनके देखो ये
सफर कैसा सुहाना हैं।
मिजाज ए मौसम भी देखो
मेरे यार सा हो चला है
इन सर्द हवाओ के बीच मुझे
तुमसे इश्क होने लगा है..!
इन सर्द रातो में रजाई सा मरहम देती है
तुम्हारी प्यारी बाते अंधेरे में भी
मुझे रोशनी का अहसास देती है..!
Also visit –
Reply