In Sanskrit, Kaal implies time. “maha” signifies “greater” or awesome. Mahakal implies somebody who is over the time or we can state “The ruler of time!”. You should realize that Shiva is tended to as “AJANMA” (The unborn) and AVINASHI (The undying). This can be genuine just for the individual who was there before time existed. Somebody who existed before the time and will stay after the time is “Mahakal”! if we observe life, we can state that we as a whole are swimming in the stream of time. The harder we swim, the more we can remain alive however at some minute we misfortune vitality and we sink into “Sansar sagar” (The Time sea). As we sink inside, we misfortune our physical body and the spirit discover another body and with the assistance of that new body, the spirit again begins swimming. This sea of time (kaal) finishes to Shiva (Mahakal). Here ultimate fadu Jai Mahakal Status Hindi for Whatsapp & Facebook, Mahadev Quotes in Hindi font language with Mahadev images.
Jai Mahakal Status in Hindi | Bholenath Shayari in Hindi

Jai Mahakal Status in Hindi | Har Har Mahadev Status
- काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
- जो समय की चाल है..अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं
- आसमान में महाकाल है,जलने के बाद सब कंकाल है,
उज्जैन की भस्म आरती में त्रिकाल है,
तभी तो मेरे हर काल को निपटानेवाले मेरे महाकाल है।
- आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है ।
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है ।
- कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
- कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय। तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोयजय श्री महाकाल
- जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते है ।
- शिव अनादि हैं,अनन्त हैं,विश्वविधाता हैं!
जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं
- माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।
- भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।
- बहुत ही खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
मेरे महादेव से शुरू और मेरे महादेव पर ही जाकर खत्म हो जाती है।
जय शिव शंकर
Check this– High Attitude Status in Hindi for Boys
Bhole Baba Status in Hindi | Mahakal Images with Quotes




Bhole Baba Status in Hindi
- दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया ।
- खुल चुका है नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का ।
- ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..!
- कृपा जिनकी मेरे ऊपर,तेवर भी उन्हीं का वरदान है ।
शान से जीना सिखाया जिसने,महाकाल उनका नाम है ।
- मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले महादेव पर भरोसा है।
हर-हर महादेव
- कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी ।
- ये कैसी घटा छाई है, हवा में नई सुर्खी आई है ।
फैली है जो सुगंध हवा में ।
जरूर महादेव ने चिलम जलाई है ।
- शिव चरणन पे मस्तक धरिये
श्र्द्धा भाव से आरचन् करिये
मन को शिवाला रूप बना लो
रोम रोम में शिव को रमा लो
जय श्री महाकाल
- दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ ।
- महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।
- जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे हुआ अनाथ।
- हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।
- जब ज़माना मुश्किल में डाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
- अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम, महाकाल है आराध्य मेरे, और श्मशान मेरा धाम ।
- ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ।
Can See– Dekh Pagli Status
Har Har Mahadev Shayari in Hindi | Mahakal Status Photos




Har har Maha Dev Shayari in Hindi
- गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा ।।
- जहाँ पर आकर लोगों की NAWABI ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की, BADSHAHI शुरू होती है..!
- कर से कर को जोड़कर,
शिव को करू प्रणाम…
हर पल शिव का ध्यान धर,
सफल होवें सब काम…
जय शिवशंकर…
- हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम,तलवार हमारी रानी है,
दादागिरी तो करते ही हैं,बाकी महाकाल की मेहरबानी है
- ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।
- धन्य हो भोलेनाथ तुम्हारी,
एक कोडी नही खजाने मे,
फिर भी तीनों लोक अपनी बसती मे बसा कर,
आप रहे बीराने मे…
जय महाकाल… हर हर महादेव…
Bhole Baba Chilam Status | Shiv Ji Bhagwan Par Attitude Lines




Bhole Baba Chilam Status
- हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है..!! हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्वाक्ष” पहनते है..!!
- शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
- नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही …*
*उज्जैननगरी कोई London से कम नही …*
*जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार,*
*वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही …।।
- मैं कल नहीं मैं काल हूँ…
वैकुण्ठ या पाताल नहीं…
मैं मोक्ष का भी सार हूँ…
मैं पवित्र रोष हूँ…
मैं ही तो अघोर हूँ…
मैं शिव हूँ।
- खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का ।
Also, Visit– Faadu Love Attitude Status in Hindi
Shiva Status in Hindi For Whatsapp and Facebook




Shiva Status in Hindi For Whatsapp and Facebook
- मै योग निद्रां मे शम्भु हु…..
निद्रां के बहार शंकर…..
और जाग गया तो रुद्र हु..!
- राजनीति नही दिलो पर राज करने की इच्छा है,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा है!!
- ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।
- झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं।
जय भोलेनाथ
- चिंता नहीं है मृत्यु और काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की।
जय महाकाल
- जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में..!
- तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी जय श्री महाकाल.!
- वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला..!
- भांग से सजी है सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल..!
- मैं झुक नही सकता,मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ.!!
“जला दे जो अधर्म की रुह को,मै वही महादेव का दास हूँ..”
- सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है.
- ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ।
- जरूरी नहीं कि हर समय लबों पर महादेव का नाम आये,
वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब इंसान किसी के काम आए।
हर हर महादेव
- काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक,
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक।
- बस इतना सा हुनर सीखना है,
जमीन पर रहकर आसमान को जीतना है।
हर हर महादेव
Check out– Swami Vivekananda Quotes in Hindi
कालो के काल महाकाल Status in Hindi | Shiv Bhakt ke liye Quotes




कालो के काल महाकाल Status in Hindi
- न चिंता न भय हो भोले नाथ आपकी जय हो!
- मैं आग हूँ…मैं राख हूँ…मैं पवित्र राष हूँ…मैं पंख हूँ…
मैं श्वाश हूँ…मैं ही हाड़ माँस हूँ…मैं ही आदि अनन्त हूँ…
*मैं शिव हूँ।*
- ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुवः स्वः
- ना ही है पैसे की दरकार ना चाहिए मुझे कोई उपहार,
मेरी जिंदगी में खुशियों से बढ़कर है, मेरे लिए महादेव का त्यौहार।
जय भोलेनाथ
- शिव ही दीपक, शिव ही बाती,
शिव जो नही, तो सब कुछ माटी।
नीलकंठ महादेव की जय, ॐ नमः शिवाय
- जब आई मुसीबत तो कोई भी न साथ था,
नजर उठा के देखा तो सिर पे मेरे “भोलेनाथ” का हाथ था।
- ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ
Must Visit– Very High Attitude Sms Shayari
Nice pic
Bhai maza aagaya nice post
Such an amaging Mahadev Quotes Status Wishes Images are here. Graphics designer are appriciable well managed and well decorated images.