वक्त को लिख कर कभी बयां नहीं किया जा सकता है ओर जितना भी वक्त के ऊपर लिखा जाए वो कम ही लगता है वक्त के कई रंग होते है कभी ये खुशनुमा रंग तो कभी नमकीन इसने हम सबको अपने अंदर जकड़ा हुआ है इससे कोई नहीं बच सकता है वक़्त, समय व् टाइम भले ही हम समय को अलग अलग नाम से पुकारते है पर समय हमारे लिए बहुत ही अहम् व् कीमती होता है।
वक़्त की कीमत को समझने वाले जीवन में हमेशा आगे बढ़ते है और जो लोग वक़्त की कीमत को समझ नहीं पाते वो अंत मे खेद महसूस करते है। जो इंसान समय के साथ चलता है वही जीवन में आगे बढ़ता है वक़्त ऐसी चीज़ है जो किसी के बस में नहीं होता है, इंसान वक़्त का गुलाम बन कर रह जाता है, लेकिन अगर इंसान अपनी चाहे तो वक़्त को अपना गुलाम बना सकता है।
आज हम आपके लिए Waqt Shayari का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये हैं, जैसा की हम सभी जानते हैं की इस दुनिया में समय सबसे बड़ा बलवान हैं और इंसान के जीवन में समय का बड़ा ही महत्त्व हैं, दोस्तो ये जो वक़्त हैं ना, ये कभी किसी के लिए नहीं रुकता और यही वक़्त किसी को राजा और किसी को रंक बना सकता हैं आज इस पोस्ट में हम लेकर आये हैं वक़्त शायरी, Inspirational Good Time Quotes in Hindi Characters, Bura Waqt Status for whatsapp Facebook or Instagram friends group, Beautiful & Motivational Time Shayari, Sad Love Shayari on Waqt or Zindagi, टाइम कोट्स, समय शायरी, Broken Heart Sms on Love and Life and many more.
Heart Touching Waqt Shayari in Hindi | वक़्त शायरी

1) Inspirational Waqt Shayari in Hindi Font
दुनिया समझती है बेकार जिसे
वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा।
मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं
हौसले बढ़ रहे हैं मेरे, समय भी बदल जायेगा।
अगर किसी को कुछ देना है तो
उसे अच्छा वक्त दो, क्योंकि
आप हर चीज़ वापिस ले सकते हो,
मगर किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त
वापिस नही ले सकते ।
ये वक्त गुजरता रहता है,
इंसान भी बदलता रहता है,
संभाल लो खुद को तुम जनाब,
वक्त खुद चीख कर कहता है।
कभी गम, कभी खुशी
ये जिंदगी का खेल है
जीवन की पटरी पर दौड़ती
ये वक्त नामक रेल है
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.
उनका भरोसा मत करों,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ,
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल वैसे ही रहे,
जब आपका वक्त बदल जाए.
सँवारा वक्त ने उसको जिसने
वक्त का सही मतलब समझा,
वरना वक्त का महत्व क्या हैं ये तो
बस वक्त का मारा ही बता सकता हैं।
वक्त की यारी तो
हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब
वक़्त बदले और यार न बदले।
अगर रोई हैं आखे समय के साथ
तो मौका मिलगा इसे मुस्कुराने का भी
ये वक़्त हैं बदलता हैं
पर वक़्त लेकर बदलता हैं
2) समय की मार पर वक़्त शायरी
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता,
डरिए समय की मार से क्योकि
बुरा समय किसी को बताकर नही आता।
3) Emotional Samay Shayari
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं,
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना,
लेकिन समय सबको मजबूर कर देता हैं।
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता हैं,
जिसमे बीता हुआ कल नज़र आता हैं,
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक्त सब कुछ लेके गुज़र जाता हैं…
4) Samay Ki Tasveer Motivation Shayari
समय से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल समय ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे।
5) Motivational Waqt Shayari
अभी भी वक्त है, वक़्त यूँ बेकार ना कर
खींच ले कमान पर तीर, और वार कर
ज़्यादा से ज़्यादा निशाना चूक जाएगा
जीतना है अगर, कौशिशे सौ बार कर
बीते वक्त को याद कर, यूँ अश्क न बहाया कर
अपने दिल पर लगे जख्म, सबको न दिखाया कर
ये जो चल रहा है वक्त, कुछ कर गुजर इसमें
पानी है मंजिल तो, मेहनत से न घबराया कर।
आगे तुम्हीं को बढ़ना है नियति का यही इशारा है
ये हालात तुम्हारे हैं ये संघर्ष भी तुम्हारा है
तुम्हें खुद ही बदलना होगा सब क्योंकि
ये जिंदगी तुम्हारी है और ये वक्त भी तुम्हारा है।
आगे वही बढ़ पायेगा
जो जिंदगी को अपने हिसाब से चलाएगा,
कौन रहेगा मैदान में कौन बाजी हारेगा
किसमें है कितना दम अब ये वक्त बताएगा।
ये वक़्त नहीं वक़्त बर्बाद करने का,
ये तो वक़्त है बहुत कुछ करने का।
जिसने वक़्त की अहमियत को जान लिया,
उसने सफलताओ को अपना मान लिया।
6) गुजरा हुआ समय शायरी हिंदी में
एक तूफ़ान आया और सब कुछ उड़ा कर चला गया
गुजरा हुआ समय बहुत कुछ सिखा कर चला गया,
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं,
जिन्हें चुप कराया वही हमे रुला कर चला गया..।।।
हम पर उन गलतियों के इल्जाम लगे
जिन गलतियों मेरा कोई हाथ ना था
अपनी बेगुनाही साबित भी कैसे करते
जब वक्त ही मेरे साथ ना था
एहसान तुम्हारे एकमुश्त,
किश्तों में चुकाए हैं हमनें,
कुछ वक्त लगा पर अश्कों के,
कुछ सूद चुकाए हैं हमनें।।
वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी।
7) वक़्त स्टेटस इन हिंदी फॉर व्हाट्सप्प
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए।
8) 2 Line Time Status in Hindi Font
अभी तो थोडा वक्त हैं,
उनको आजमाने दो,
रो-रोकर पुकारेंगे हमें,
हमारा वक्त तो आने दो।
कभी कभी वक्त के साथ,
ठीक नहीं सब खत्म हो जाता है।।
वक्त को अपना बनाने में,
वक्त लगता है।।
वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है।।
वक्त गूंगा नहीं मोंन है,
वक्त आने पर बता देंगे किसका कोन है।।
आने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है,
ओर वक्त सबका आता है।।
वक्त बदलते देर नहीं लगती,
ये सब कुछ भुला भी देता है सिखा भी देता है।।
आदमी के शब्द नहीं,
वक्त बोलता है।।
वक़्त रहता नही कहीं टिककर
इसकी आदत भी आदमी सी है
9) वक़्त वक़्त की बात शायरी
कभी हाथों में उसका हाथ था,
जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था।
आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं,
वो भी वक्त की बात थी ये भी वक्त की बात है।
10) समय और इंतज़ार शायरी
इंतजार नहीं करता ये समय किसी का
और किसी के लिए रुकता भी नहीं
बस चला जाता हैं
इसे फ़िक्र किसी की नहीं..।।।।।
11) ज़िंदगी का बुरा समय कोट्स | Bad Time Quotes in Hindi
कुछ पल का बुरा समय जिंदगी भर याद रह जाता हैं
चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये बुरा पल हमेशा याद रहता हैं।
बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं…
12) दो लाइन में समय स्टेटस इन हिंदी फॉर व्हाट्सप्प
समय सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं
जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं।
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
यह वक्त है साहब बदलता जरूर है।।
कौन कहता है कि वक्त बहुत तेज है,
कभी किसी का इंतजार तो करके देखो।।
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है
वक़्त के साथ वक़्त से ही लड़ रहें है,
वक़्त के ही खेल में वक़्त से आगे निकल रहें है।
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं।।
वक्त नहीं है किसी के पास,
जब तक न हो कोई मतलब खास।।
वक्त जब भी शिकार करता है,
हर दिशा से वार करता है।।
वक्त ने थोड़ा सा साथ नहीं दिया तो लोगो ने,
काबिलियत पर शक करना शुरू कर दिया।।
किसी के बुरे वक्त पर हंसने की गलती मत करना,
ये वक्त है जनाब चेहरे याद रखता है।।
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
यह वक्त है साहब बदलता जरूर है।।
13) Two Line Samay Status in Hindi Lyrics
समय बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।
14) हर समय किसी की याद शायरी
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना
जो हँसते हुए हर समय याद आता हैं..।।
जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी,
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी,
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा,
हाँ मगर जिन्दगी में हर वक्त एक तेरी कमी रह जायेगी…
बहुत गुज़ारा हैं मैंने, वक़्त तुम्हारे साथ
फिर भी न जाने क्यों लगता हैं
जैसे गुज़र गया हैं वक़्त कुछ ही पलो में
15) 4 Line Sad Waqt Shayari on Love
जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी,
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी,
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा,
हाँ मगर जिन्दगी में हर समय एक तेरी कमी रह जायेगी।
16) Positive Attitude Shayari on Time
हार जाते हैं वो जो समय के आगे
घुटने टेक दिया करते हैं।
जीत उन्हीं की होती है जो बहानों के
लिबासों को उतार फेंक दिया करते हैं।
17) Guzra Samay Shayari in Two Line
दिल को उदास करने जब तन्हाई आती है
समय गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती हैं।
18) Samay Sms in Hindi Wordings
आगे वही बढ़ पायेगा
जो जिंदगी को अपने हिसाब से चलाएगा,
कौन रहेगा मैदान में कौन बाजी हारेगा
किस्मे है कितना दम अब ये समय बताएगा।
Check This – रिश्तों में भरोसा शायरी
Samay Shayari in Hindi

19) Zindagi or Samay Ki Raftar Shayari
सो रही है दुनिया,
बस एक सपनों का तलबगार जाग रहा है।
दिन भी छोटे और रातें भी छोटी लगती हैं
समय जैसे जिंदगी से भी तेज भाग रहा है।
20) बुरा वक़्त स्टेटस for Broken Heart Lover
ना तूफ़ान ने दस्तक दी, और ना पत्थर ने चोट दी,
वक्त तकदीर से मिला और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी।
21) Sad Hindi Love Shayari on Time
तुझे चाहने वाले कम ना होंगे,
समय के साथ शायद हम ना होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे।
22) समय की रफ़्तार शायरी
समय की रफ़्तार रुक गयी होती,
शरम से आँखें झुक गयी होती,
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का,
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती।
23) Samay Par Shayari in Hindi Language
बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे
समय जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना।
24) उलझा हुआ वक़्त शायरी
कल मिला वक़्त तो ज़ुल्फ़ें तेरी सुलझा लूंगा
आज उलझा हूँ ज़रा वक़्त के सुलझाने में..।।
इसे भी जरूर पढ़े – ज़िन्दगी के खूबसूरत रिश्ते शायरी
25) समय सब का बदलता है
Raat nhi khwab badalta hai..
Manzil nhi karva badalta hai..
Jazbaa rakho har dam Jeetne ka..
Kyunki kismat chahe badle na badle
“समय” jaroor badalta hai !
26) समय की बेहतरीन शायरी
समय की आंच में पत्थर भी पिघल जाते है,
ख़ुशी के लम्हे गम में बदल जाते है,
कौन करता है याद किसी को यारा,
समय के साथ खयालात भी बदल जाते है।
27) Yaad Love Sms in Hindi
समय बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं।