
Proposing Shayari to Impress a Girl
Here you can get the beautiful & Impressive Flirt Shayari for her in Hindi Fonts, Proposing Shayari for expressing your love to your girlfriend or wife that may not come naturally to you. For making it easy we are providing a complete collection of Beautiful Love Sms for Girlfriend in Hindi Language, so that can express your feelings to your beloved. We’ve added in this article Tareef Sms for Girlfriend by romantic boyfriend to loving girlfriend. By scrolling down you’ll get Romantic Shayari for Her in Hindi by Him or Husband, True Love Messages to Impress a Girl, Cute Flirt Love Sms for GF by BF, Tareef Shayari for Girlfriend, Facebook Shayari for Lovers and many more.
Impressive Love Proposing Shayari for Her | Beautiful Tareef Sms for Girlfriend




Proposing Shayari for Girlfriend
Proposing Shayari
Ladki Ki Khubsurti Par Shayari
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनाती हैं,
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं,
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी,
क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं
Flirt Shayari in Hindi for Girlfriend
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..I Love you jaan
Cute Impressive Shayari for Her
जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो.
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो.
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा.
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो
Romantic Flirt Shayari in Hindi for Girlfriend
कोई न मेरी तरह तेरे नाज उठाएगा
कोई न मेरी तरह तेरी खुशियाँ चाहेगा
और भी चाहने वाले होंगे तेरे
लेकिन कोई न मेरी तरह तुझ पर प्यार लुटायेगा.
Khushbu Shayari for Beautiful Girl
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
Sweet Love Shayari for Girlfriend Beauty
उसके नैना जैसे नील कमल..
उसका चेहरा जैसे सुबह की किरण..
उस पर ये बाल घनेरी सी..
कर देता है पागल तन मन..
लगता जैसे मैं पिछले जनम से ही उससे मुखातिब हूँ..
शायद लोग तभी कहते ‘आवारा आशिक़’ हूँ..
Meri Dhadkan Shayari for Loving Girlfriend
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं
Propose Shayari, Flirting Sms in Hindi Fonts
तुम्हारे मुस्कुराने पे मैं हर दर्द भूल जाता हूँ.
मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उनको पी जाता हूँ.
पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में
इसे देखता हु तो मैं अपना चेहरा भूल जाता हूँWill you be my Girlfriend ?
Propose Shayari in Hindi for Girlfriend
नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ,
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ,
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ…
Love Messages to Impress a Girl
अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं,
पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू.
अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो,
तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू
Cute Sad Love Sms for Her
नज़र से दूर हैं फिर भी फ़िज़ा में शामिल हैं
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल हैंहम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते
की दूर रहना भी मेरी वफ़ा में शामिल हैंख़ज़ाने गम के मेरे दिल में दफन हैं यारों
ये मुस्कुराना तो मेरी अदा में शामिल हैं
Flirt Shayari in Hindi by Boyfriend
मेरी मेहबूबा बहुत शर्मीली है,
मेरे दिल में हर पल उसकी तस्वीर है,
हर जगह, हर पल सूरत नजर आने लगी है
मोहब्बत अब तो ओर भी गहरी होने लगी हैKya tum meri girlfriend banogi ?
I Love You Propose Shayari in Hindi Characters
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई लव यू’ लिखा है..
Flirt Shayari




Flirting Shayari in Hindi for Girlfriend
Romantic Love Sms for Wife by Loving Husband
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो…
You Are My Life Shayari for Her
रात तेरी बाहों में सिमटे तो सुबह बड़ी हसीं लगने लगी.,
आये जो तुम मेरी दुनिया में ये दुनिया रंगीन लगने लगी..
तेरे आने से बहार का आना और जाने से बहार का जाना.,
अब हर एक मौसम तेरी मौजूदगी बेहतरीन लगने लगी..
Love Sms for Impress to Girlfriend
तुझे पलकों पे बिठा के रखू मैं,
करके हद से जादा प्यार सीने से लगा के रखू मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हे दिल में छुप के अपनी जान बना के रखू मैं.
Tera Khayal Shayari in Hindi Language
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा !
Khaas ho tum Hindi Shayari
काश इक दिन ऐसा भी आये
हम तेरी बाहों में समा जाएँ
सिर्फ हम हो और तुम हो
और वक्त ही ठहर जाएँ
You are Special Flirting Shayari for Her
तरसती नज़रों की प्यास हो तुम,
तड़पते दिल की आस हो तुम,
बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम,
फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम..!!
Hot Romantic Sms for Her by Him
टकराने लगे तेरे होंठ मेरे होठों से जब,
तेरे प्यार के शोले मेरे जिस्म में सुलगने लगे,
मुकम्मल जहां पा लिया सनम तेरे प्यार में आज,
तेरी चाहत के करार-ए-इश्क़ में हम पिघलने लगे
Pyar Bhari Shero Shayari on Wafa
अपनी मोहब्बत कि खुशबू से नूर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबूर कर दे..
Romantic Chahat Shayari | Wanna Kiss You My Love
दिल बस अब तुझे ही चाहता है,
तेरी यादो में ये खो जाता है,
लग गयी है इसमें इश्क़ की आग ऐसी के,
तुझे चूमने को जी चाहता है….!!!!
Meri Chahat Shayari for Girlfriend
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू
Romantic Flirt Shayari for My Love
नाम आपका पल-पल लेता हूँ मैं
याद आपको पल-पल करता हूँ मैं
अहसास तो शायद आपको भी है
कि आपसे कितना प्यार करता हूँ मैं।
Very Romantic Flirt Shayari in Hindi
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएंगे।
Jara yaha bhi gaur kijiye – Love Shayari for Boyfriend
Awesome
Awesome 🌟
Awesome
Kon Kehta Hai Tasveere juwa nahi khelti, Hazaaron Ne Dil Haare Hai Teri Tasveer dekh kar
Dil bas ab tujhe hi chahat hai
………jise pyar nhai bhi hoga uske aapke shayari padkar pyar ho jayega…..
Gujar Gaya Aaj Ka Din Bhi Pehle Ki Tarah,
Na Humko Fursat Mili Na Unhein Khayal Aaya.
अरे वाह क्या? बात है।
जुवा किस्मत खेल जाती है, इस जमाने में ।।
तस्वीर देख कर दिल हारना तो आम बात है। दिल देख कर खेलो हमेशा जीत होगी।।
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता….
Mujhe Apki Shayari Ka Collection Bahut Pasand Aaya, Ise hamare shath share karne ke liye thanks.