Poem on Forgiveness in Hindi

क्षमा करना शक्तिशाली लोगों का गुण है। माफ़ी देने वाले का दिल बहुत बड़ा होता हैं। कई बार हमसे कुछ गलतियां हो जाती हैं और दूसरों को नुकसान उठाना पड़ता है। इसी तरह कभी-कभी दूसरों की वजह से हमारे मन को ठेस पहुंचती है। अगर हमसे गलती हो तो तुरंत क्षमा मांग लेना चाहिए और दूसरों से गलती हो तो उन्हें क्षमा कर देना चाहिए। अगर हम हमारे जीवन में किसी को क्षमा नहीं करेंगे तो जीवन में अशांति बनी रहेगी और समस्याएं खत्म नहीं होंगी। दूसरों को क्षमा करने से मन हल्का हो जाता है और जीवन में शांति आती है। इंसान होने के नाते जीवन में गलतियाँ किसी से भी हो जाती हैं लेकिन गलती को भूल समझकर क्षमा कर देना दयालु व्यक्ति का काम होता हैं। हमें भी दूसरों के प्रति दयालुता की भावना रखनी चाहिए और लोगों को उनकी गलतियों के लिए क्षमा कर देना चाहिए। यदि किसी को अपनी गलती का एहसास हो, वह दिल से क्षमा माँगे तो उसे जरूर क्षमा कर देना चाहिए। क्षमा करने से दिल में भरी नफरत मिट जाती हैं और प्यार की भावना पैदा होती हैं। क्षमा करने वाले और पाने वाले दोनों को ख़ुशी का और अपनेपन का एहसास होता हैं। इस पोस्ट में हमने आपके लिए Poem on Forgiveness in Hindi, Inspirational Poem on Forgiveness in Hindi प्रस्तुत की हैं इन पोयम्स के माध्यम से आपको क्षमा के महत्त्व को जानने की प्रेरणा मिलेगी। आप इन पोयम्स को दोस्तों के साथ शेयर कर सकतें हैं।

Poem on Forgiveness in Hindi

Poem on Forgiveness in Hindi

 

1) क्षमा पर हिंदी कविता

 

नफरत भरे इस समाज में हमने
सस्कृति से सुंदर गुण भी पाया है,
जो मांग ले कोई गर दिल से क्षमा
फिर हमने दिल से अपनाया है.

जितना सुंदर नाम क्षमा का
उतना हे सुंदर इसका भाव हैं,
मन में क्षमा याचना या क्षमादान
वो सत्य में हृदय से निष्पाप है।

है चरित्र में उसके इत्र सी महक
जो इस गुण से सुशोभित है,
ईश्वर का वास अंतर्मन में उसके
सारा जग ही उससे मोहित है.

 

2) क्षमा ही सबसे बड़ा उपहार पर हिंदी कविता

 

स्व की यात्रा
होती आरम्भ
जब करो
क्षमा तुम
बीते हुए कल को,
अपनी असफलताओं को,
अधूरी कामनाओं को,
सबसे बड़ा दान
है क्षमा – दान |
एक- एक क्षण
इस जीवन का
है बड़ा अनमोल,
जी भर के
जी लो इस जीवन को,
जिसने दी
तुमको पीड़ा
उसको कर दो क्षमा,
सबसे बड़ा उपहार
है क्षमा – दान |

 

Visit – बाल दिवस पर बच्चों के लिए प्यारी हिंदी कविता

 

3) Short Poem on Forgiveness in Hindi

 

हुआ हृदय आहत कभी,
मेरे विचार, वाणी, व्यवहार से
हुआ मन को क्लेश कभी,
कुलशित कुंठा के ज्वार से!
अनबन, अवगुण क्रोध सभी,
मानवता के दूषण हैं !
क्षमा कीजिये सरल हृदय से
क्योंकि क्षमा वीरों का भूषण हैं!

 

4) क्षमा पर कविता हिंदी में

 

क़ाश ! माफ़ी मांग सके ,
पर अल्फाज़ नहीं ,
गुस्सा हुए भी,
पर वो हम भूल गए ,
क़ाश ! आप को दिखा सके
क़ाश ! माफ़ी मांग सके।।

रूठना – मनाना चलता है ,
रिश्तों में ,
कोई बात नहीं
पर वक्त कम है,
क़ाश ! आप से कह सके
क़ाश ! माफ़ी मांग सके ।।

वादा हमें खुदा से प्यारा ,
खुद से ज्यादा है ,
आप पर भरोसा
क़ाश ! आप को जता सके
क़ाश ! माफ़ी मांग सके ।।

रुलाना था जितना , रुला चुके ,
रंज भर गुस्सा, जो मन में था
अब हम भुला चुके ,
क़ाश ! आप को समझा सके
क़ाश ! माफ़ी मांग सके ।।

 

5)  Sad Poem on Forgiveness in Hindi

 

हो सके तो माफ करना हाथ जोड़े जा रहा हूँ!
जिन्दगी सम्बन्ध तुमसे आज तोड़े जा रहा हूँ!

चुभ रहे थे ये हृदय में
रोज बनकर शूल से!
जो लगे थे पैरहन पर
दाग मेरी भूल से!

आँसुओं ने धो दिए अब बस निचोड़े जा रहा हूँ!
जिन्दगी सम्बन्ध तुमसे आज तोड़े जा रहा हूँ!

सोचकर पछता रहा हूँ
साथ चल पाया नहीं!
तोड़कर मैं चाँद तारे
क्यों भला लाया नहीं?

क्या करूँ अब राह अपनी मीत मोड़े जा रहा हूँ!
जिन्दगी सम्बन्ध तुमसे आज तोड़े जा रहा हूँ!

अग्नि देकर यार मुझको
लौट आएँगें सभी!
पर रचे जो गीत तुम पर
खूब गाएँगें कभी!

इसलिए इनको तुम्हारे पास छोड़े जा रहा हूँ!
जिन्दगी सम्बन्ध तुमसे आज तोड़े जा रहा हूँ!

 

6) क्षमा पर हिंदी कविता

 

क्षमा, दया, तप, त्याग, मनोबल सबका लिया सहारा
पर नर व्याघ सुयोधन तुमसे कहो कहाँ कब हारा?

क्षमाशील हो ॠपु-समक्ष तुम हुये विनीत जितना ही
दुष्ट कौरवों ने तुमको कायर समझा उतना ही

अत्याचार सहन करने का कुफल यही होता है
पौरुष का आतंक मनुज कोमल होकर खोता है

क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल है
उसका क्या जो दंतहीन विषरहित विनीत सरल है

तीन दिवस तक पंथ मांगते रघुपति सिंधु किनारे
बैठे पढते रहे छन्द अनुनय के प्यारे प्यारे

उत्तर में जब एक नाद भी उठा नही सागर से
उठी अधीर धधक पौरुष की आग राम के शर से

सिंधु देह धर त्राहि-त्राहि करता आ गिरा शरण में
चरण पूज दासता गृहण की बंधा मूढ़ बन्धन में

सच पूछो तो शर में ही बसती है दीप्ति विनय की
संधिवचन सम्पूज्य उसीका जिसमे शक्ति विजय की

सहनशीलता, क्षमा, दया को तभी पूजता जग है
बल का दर्प चमकता उसके पीछे जब जगमग है

 

7) क्षमा पर सुन्दर कविता हिंदी में

 

क्षमा से नफ़रत के शूल गलते हैं
क्षमा से ही प्यार के फूल खिलते हैं
क्षमा का प्रभाव है कुछ ऐसा
दुश्मन भी बन दोस्त गले मिलते हैं।

जितना सुन्दर शब्द है ये
उतना ही सुन्दर इसका होना
क्षमा बनाती है निर्मल
मन-मंदिर का हर एक कोना।

क्षमा माँगने और कर देने से
बनता है एक पूर्ण व्यक्तित्व
अहंकार न टिक पाता
जहाँ होता है क्षमा का अस्तित्व।

न देकर ग़लतियों की माफ़ी
कर रहे हम अपने साथ नाइंसाफी
घूम रहे हैं लेकर बोझ
बने हुए खुद के अपराधी।

तो आओ क्षमा माँगने पर
कर दे हम एक दूजे को माफ़
दिल में भरा जो कूड़ा-करकट
कर दे उसको बिल्कुल साफ़।

 

8) प्यार में क्षमा पर हिंदी कविता

 

तुम्हें माफ़ किया मैंने
जाओ तुम्हें माफ़ किया मैंने
बस इतना सुकून है
जैसा तुमने किया
वैसा नहीं किया मैंने
जाओ तुम्हें माफ़ किया मैंने

हाँ खुद से प्यार करती थी
मैं ज़रूर
पर जितना तुमसे किया
उस से ज़्यादा नहीं
तुम्हारी हर उलझनों को
अपना लिया था मैंने
जाओ तुम्हें माफ़ किया मैंने

तुम्हारी लाचारियाँ मज़बूरियाँ
सब स्वीकार थी मुझको
सिर्फ उस रिश्ते के खातिर
जिस पर अपना सब कुछ
वार दिया मैंने
जाओ तुम्हें माफ़ किया मैंने

तुमने जो वादे किये
उन्हें निभाने की झूठी
कोशिश भी नहीं की
हर बार सब्र का इम्तहाँ देकर
अपना प्यार साबित किया मैंने
जाओ तुम्हें माफ़ किया मैंने

वो सपने जो हमें
साथ थे पूरे करने
उन्हें आँसुओं में लपेट कर
गंगा में बहा दिया मैंने
जाओ तुम्हें माफ़ किया मैंने

जीवन में कभी जो
टकराये हम फिर से
सिर्फ इतना ही पूछूँगी
इन सब से क्या हासिल
किया तुमने
जाओ तुम्हें माफ़ किया मैंने

मैंने अब इस छल को
अपना लिया है
जीवन में आगे बढ़ चली हूँ
खुद को संभाल लिया है
यूँ समझ लो तुम बिन जीना
सीख लिया है मैंने

जाओ तुम्हें माफ़ किया मैंने
जाओ तुम्हें माफ़ किया मैंने

 

9) Sad Poem on Forgiveness in Hindi

 

माफ़ कर देना बनी मैं तेरी परेशानियां,
माफ़ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।

 

मान लिया तुझको मैंने अपनी सारी दुनिया,
मांग लिया तुझसे सारे जहां की खुशियां।
माफ़ कर देना बनी मैं तेरी परेशानियां,
माफ़ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।

 

माना हो गई मुझसे सौ गलतियां,
दो दिन की जुदाई भी लगी सदियां।
माफ़ कर देना बनी मैं तेरी परेशानियां,
माफ़ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।

 

काटने लगी थीं तेरी बेरुखी और दूरियां
समझ न पाई मैं दिवानी, तेरी मजबूरियां।
माफ़ कर देना बनी मैं तेरी परेशानियां
माफ़ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।

 

मिट जाती तेरे राहत भरे दो बोल से तन्हाईयां,
मेरे दिल की थी बस यही छोटी- छोटी कहानियां।
माफ़ कर देना बनी मैं तेरी परेशानियां,
माफ़ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।

 

नहीं है दिल जीतने की मुझमें खूबियां
हिस्से में आती हैं मेरे अक्सर ही तल्खियां!
माफ कर देना, बनी मैं तेरी परेशानियां
माफ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।

 

10) क्षमा पर प्रेरणादायक हिंदी कविता

 

कोई दोस्त जब दगा दे जाए
या कोई अपना दिल को दुखाए
गर प्रेमी बेवफा हो जाए
या कोई हमसे दुश्मनी निभाए
जब दिल को लगी चोट तड़पाये
और मन कहीं चैन न पाए

तब बेहतर है की तुम उसे माफ करो
अपनी ज़ख्मी दिल से नफ़रत साफ करो

क्यों की माफ़ी है रब का हम पर एहसान
उसके वरदान में बहुत बड़ा वरदान

जो नकारात्मकता की आग बुझाती है
दिल पर शबनमी बूंदे बरसाती है

माफ़ी से ही टूटे दिल की दरार जुड़ती है
सख़्त सूखे लबों से हंसी फूट आती है

रंजीश का सेहरा फिर चमन बन जाता है
दिल में फिर खुशी का फूल खिलता है

मन फिर चैन का दरिया बन जाता है
दर्द दिल फिर से करार पाता है

माफ करने वाले कहते हैं दिल के घाव भर जाते हैं
होंठ फिर से गाते गुनगुनाते हैं

इसलिए अच्छा है की तुम भी माफ करो
अपने दिल से कड़वाहट को साफ करो

 


Also visit – Poem on Nature in Hindi

 

Leave a Reply