Pyar Bhari Shayari in Hindi & English about Love Forever

Pyar Bhari Shayari about Love Forever (प्यार भरी लाइन्स प्रेमियों के लिए )

 
Pyar Bhari Shayari

Pyar Bhari Shayari in Hindi, Love Lines

 

1)

अनजान एक साथी का इस दिल को इंतजार हैं,
बहुत प्यासी हैं ये आँखें और दिल बेकरार हैं
उनके साथ मिल जाए तो हर राह आसान हो जाएगी
शायद इसी अनोखे एहसास का नाम प्यार हैं |

 

2)

जब किसी के सपने किसी के अरमान बन जाये
जब किसी की हसी किसी की मुस्कान बन जाए
उसे सिर्फ और सिर्फ प्यार कहा करते हैं ….
जब किसी की साँसे किसी की जान बन जाए…

 

3)

My love for you is like water,
Falling countless,
The beating of my heart,
For you is so heavy and soundless,
The feeling of being in your arm is so
Precious and endless.

 

4)

कभी अलफ़ाज़ तोह कभी खयाल भूल जाऊ
तुझे इस कदर चाहू के अपनी सांस भूल जाऊ
उठ कर तेरे पास से जो मैं चल दू ,
तो जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊ

 

5)

You know you are in love,
When you see the world in her eyes,
And her eyes everywhere in the world.

 

6)

साथ अगर दोगे तो मुस्कुरायेंगे जरूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कितने भी कांटे क्यों ना हो
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर

 

7)

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया
लोगो ने हमसे पूछा आज तुम्हे क्या हो गया
हम बेकरार आँखों से सिर्फ हंस पाए…
ये भी ना कह पाए की हमे प्यार हो गया

 

Comments

comments

31 Comments - Add Comment

Reply

Leave a Reply