दोस्तों आज हम यँहा हमारी इस पोस्ट में आपसे Beautiful Radha Krishna Quotes in Hindi शेयर कर रहे हैं, जैसा की हम सभी जानते हैं की जब कभी भी अमर प्रेम की दास्ताँ का जिक्र हुआ हैं, राधा कृष्ण की प्रेम कहानी सदियों से चर्चा में रही हैं। हिन्दू धर्म में सच्चे प्रेम की कहानी का उदाहरण हमेशा से राधा कृष्ण का मिलना और फिर बिछड़ जाना चर्चा में रही हैं क्युकी सच्चा प्रेम सिर्फ प्रेम को पाना या प्यार को खो देना नाम मात्र ही नहीं बल्कि सच्चा प्रेम तो अनमोल होता हैं जिसमे कुछ पाया नहीं जाता और कुछ भी खोया नहीं जाता। प्रेम में शब्दों का भी कोई खेल नहीं होता हैं यह तो आँखों से सब बया कर दिया जाता हैं। ऐसे ही राधा कृष्ण का प्यार भी बचपन से शुरू हुआ, परन्तु कभी उनका विवाह नहीं हो पाया, राधा कृष्ण बस प्रेमी प्रेमिका बनकर रह गए।
कहते हैं की राधा उम्र में कृष्ण से बड़ी भी थीं लेकिन प्रेम उम्र के दायरे में बंधकर नहीं रह सकता। राधा और रुक्मिणी, कृष्ण के जीवन की दो बड़ी महत्वपूर्ण महिलाएं थीं, एक ने कृष्ण से प्रेम भी किया और विवाह भी, वहीं राधारानी सिर्फ प्रेमिका बनकर ही रह गईं। पुराणों के अनुसार राधा के रूप में देवी लक्ष्मी ने धरती पर अवतार लिया था। साथ ही ये बात भी जग जाहिर है कि भगवान कृष्ण स्वयं विष्णु जी के अवतार थे। पौराणिक मतों के अनुसार राधा और कृष्ण का वैवाहिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक रिश्ता था। राधा और कृष्ण जी का नाम आज भी आज भी साथ में लिया जाता हैं क्युकी इनका प्रेम पवित्र और अलौकिक था जिसमे जिसमे कामना, लालसा और वासना का कंही भी नमो निशान नहीं था पर फिर भी दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे थे। तभी तो सभी भक्त कृष्ण को राधाकृष्ण के नाम से पुकारते है। क्योंकि ये दो नाम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं और इन्हें अलग नहीं किया जा सकता, क्योंकि इस नाम के जपने से जीवन रूपी नैया पार लग जाती है। किसी भी मंदिर में चले जाइए हमेशा श्रीकृष्ण के साथ राधा की मूर्ति ही लगाई जाती हैं। कृष्ण से राधा को और राधा से कृष्ण को कोई जुदा नहीं कर सकता, इनका रिश्ता ही इतना गहरा हैं।
आज हमारे इस नए आर्टिकल में हम आपसे राधा कृष्णा कोट्स शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. इसे आप अपना स्टेटस भी बना सकते हैं। यहाँ आपको राधे कृष्णा लव कोट्स और प्यार भरे शायरी सन्देश और मैसेज का पूरा कलेक्शन मिलेगा जैसे की 4 Line Radha Krishna Shayari in Hindi Language, Radha Krishna Love SMS in Hindi, बेहद खूबसूरत राधा कृष्णा इमेजेस कोट्स के साथ, राधा कृष्णा की शायरी फोटोस व्हाट्सप्प फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपडेट करने के लिए, Beautiful Radha Krishna Images with Radha Krishna Love Message, True Love Lines about Radhe Krishna for Whatsapp, Facebook and Instagram Friends Group updations and many more.
Radha Krishna Quotes in Hindi with Images | राधा कृष्णा कोट्स इमेजेस

कान्हा स्टेटस फोटो
मुझको मालूम नहीं
अगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरे
ये दुआ मांगी हैं॥
और कुछ मुझे जमाने
से मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरी
मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
Click Here For Our Best Collection –




राधे कृष्णा शायरी
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।




सांवरे की मीरा दीवानी शायरी
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं।




सांवरे गोरी की जोड़ी
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
राधा कृष्ण




Beautiful Radha Krishna Quotes in Hindi
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।




Lord Radha Krishna Sad Love Shayari
हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।
राधा कृष्ण




Radha Krishna Images in Hindi
सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।
See – रोमांटिक शायरी सन्देश हिंदी में




Radha Krishna Lines By Bhakt
जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं।।




Radha Krishna Love Quotes
ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण




Radha Krishna Shayari
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।




Radha Krishna Status for Whatsapp
एक तुम्हारे ख्याल में हमने
ना जाने कितने
ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।




Radha Krishna Status in Hindi
प्यार में कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।




Radha Krishna
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं,
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।
राधा कृष्ण




Radha Rani Shayari
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।




कान्हा पर प्यार भरी शायरी
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
Visit Once –
Reply